गणपति पर देसी रंग में रंगीं हसीनाएं, फ्लॉन्ट की पतली कमरिया
Image credits: Our own
बहुओं के साथ नीता अंबानी
अंबानी फैमिली के घर बप्पा के दर्शन के लिए सेलिब्रिटी पहुंचे। नीता अंबानी दोनों बहुओं के साथ नजर आईं। नीता अंबानी ग्रीन, श्लोका लाइट गोल्डन और राधिका शिमरी साड़ी में नजर आईं।
Image credits: Our own
रेखा की कांजीवरम साड़ी
रेखा की मरून कांजीवरम साड़ी सबपर भारी पड़ी। गोल्डन ज्वेलरी और गजरे के साथ वे अंबानी हाउस पहुंचीं।
Image credits: Our own
अलिया भट्ट
ऑलिया भट्ट सिंपल रेड कलर की साड़ी में नजर आईं। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया।
Image credits: Our own
जाह्नवी कपूर
व्हाइट टिशू साड़ी के साथ जाह्नवी ने हैवी एंब्रॉयडरी का ्ब्लाउज कैरी किया। उन्होंने लुक को मिनिमल मेकअप और लाइवेट इयररिग्स के साथ कंप्लीट किया।
Image credits: Our own
अनन्या पांडे
प्रिंटेड रेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में अनन्या पांडे ने महफिल लूट ली। साड़ी के बॉर्डर में हैवी सिल्वर का वर्क है। उन्होंने चोकर नेकपीस के साथ लुक कंप्लीट किया।
Image credits: Our own
मौनी रॉय
पिंक बनारसी साड़ी और गोल्डन ब्लाउज के साथ मौनी रॉय ने फेस्टिव गोल्स दिए। उन्होंने हैवी चोकरनेक पीस और इयररिंग्स को स्टाइल किया।
Image credits: Our own
दिशा पाटनी
दिश पाटनी का ग्लैमर गणपति पूजा में भी नजर आया। वह पीच सैटिन साड़ी में नजर आईं। जिसे उन्होंने गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था।
Image credits: Our own
ऐश्वर्या राय
एंटीलिया में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं ऐश्वर्या बच्चन और बेटी आराध्या सिंपल सूट में नजर आईं। दोनों के सिंपल लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।