IIT ग्रेजुएट गौरांग दास जाने-माने अध्यात्म गुरू हैं। उन्होंने 1989-1993 के बीच Metallurgical Engineering की पढ़ाई की। 1993 में पढ़ाई छोड़कर साधु बन गए और इस्कॉन से जुड़े हुए हैं।
स्वामी मुकुंदानंद वेदों के ज्ञाता के तौर पर फेमस हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से BTech किया, IIM कोलकाता से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वे विदेशी यूनिवर्सिटियों में व्याखान देते हैं।
2007 में साधु बनने से पहले, रसनाथ दास IIT और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहें। उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन यहीं से किया।
IIT बॉंम्बे से पढ़े संकेत पारेख ने इजीनियरिंग की पढ़ाई की है। संकेत जनवरी 2023 में मुंबई के बोरीवली में भिशु बन गए।
IIT BHU से पढ़ें अविरल जैन ने इंजनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में लाखों का पैकेज छोड़ वह सन्यासी बन गए।