IIT से पढ़ाई, लाखों की नौकरी, ये 5लोग मोह माया छोड़ बनें सन्यासी
Hindi

IIT से पढ़ाई, लाखों की नौकरी, ये 5लोग मोह माया छोड़ बनें सन्यासी

गौरांग दास
Hindi

गौरांग दास

IIT ग्रेजुएट गौरांग दास जाने-माने अध्यात्म गुरू हैं। उन्होंने 1989-1993 के बीच Metallurgical Engineering की पढ़ाई की। 1993 में पढ़ाई छोड़कर साधु बन गए और इस्कॉन से जुड़े हुए हैं। 

 

 

Image credits: insta
स्वामी मुकुंदानंद
Hindi

स्वामी मुकुंदानंद

स्वामी मुकुंदानंद वेदों के ज्ञाता के तौर पर फेमस हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से BTech किया, IIM कोलकाता से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वे विदेशी यूनिवर्सिटियों में व्याखान देते हैं।

 

 

Image credits: social media
रसनाथ दास
Hindi

रसनाथ दास

2007 में साधु बनने से पहले, रसनाथ दास IIT और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहें। उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन यहीं से किया। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

संकेत पारेख

IIT बॉंम्बे से पढ़े संकेत पारेख ने इजीनियरिंग की पढ़ाई की है। संकेत जनवरी 2023 में मुंबई के बोरीवली में भिशु बन गए। 

 

Image credits: social media
Hindi

अविरल जैन

IIT BHU से पढ़ें अविरल जैन ने इंजनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में लाखों का पैकेज छोड़ वह सन्यासी बन गए। 

 

Image credits: social media

गणेश चतुर्थी पर जाह्नवी से लेकर मलाइका तक, देसी लुक में आईं नजर

पैसा और शोहरत लाता है घर में रखा Aquarium, जानें ये फायदे

सिंगल मदर बन बच्चों की परवरिश कर रहीं ये 6 TV एक्ट्रेस

न्यूली ब्राइड जरूर पहनें Yami Gautam के ये सूट, ननद पूछेंगी दाम!