दो बच्चों की मां भी लगेगी Teenager , फॉलो करें Shweta Tiwari की Diet
Hindi

दो बच्चों की मां भी लगेगी Teenager , फॉलो करें Shweta Tiwari की Diet

40 में 20 की लगती हैं श्वेता
Hindi

40 में 20 की लगती हैं श्वेता

श्वेता तिवारी की फिटनेस देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता की वो दो बच्चों की मां हैं। उनकी उम्र 42 साल है लेकिन आज भी वो 20 साल की लगती हैं। 

 

Image credits: our own
फिटनेस फ्रीक है श्वेता
Hindi

फिटनेस फ्रीक है श्वेता

श्वेता अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं और डाइट हो या एक्सरसाइज श्वेता कभी भी लापरवाही नहीं करतीं। चलिए बताते हैं श्वेता का रूटीन 
 

Image credits: our own
क्या लेती हैं श्वेता  ब्रेकफास्ट में
Hindi

क्या लेती हैं श्वेता ब्रेकफास्ट में

श्वेता सुबह ब्रेकफास्ट में 90 ग्राम ग्रीक योगर्ट 8, 10 बादाम, ब्राउन ब्रेड, अंडा और एक कप चाय लेती  हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

दिन में एक बार खाना खाती हैं श्वेता

श्वेता के लंच में 100 ग्राम चिकन, 200 ग्राम वेजिटेबल और ज्वार की रोटी होती है। वो  परांठा पनीर भुर्जी,दही और सलाद लेती है जिसमें पालक टमाटर और ककड़ी होता है।
 

Image credits: our own
Hindi

इवनिंग में श्वेता लेती हैं प्रोटीन

इवनिंग में श्वेता प्रोटीन लेती हैं जैसे  मछली और चिकन । डिनर में भी श्वेता सलाद जरूर लेती हैं। इसके अलावा वो संतरा भी रात में कभी कभी खाती हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

घी है श्वेता का फेवरिट

श्वेता के खाने में घी एक कटोरी जरूर शामिल होता है इसके आलावा हाइ फाइबर डाइट लेती हैं श्वेता जिसमे दाल ब्राउन राइस और विटामिन सी वाले फल होते हैं।


 

Image credits: our own
Hindi

वेट ट्रेनिंग लेती हैं

श्वेता हफ्ते में तीन बार जिम जाकर वेट ट्रेनिंग लेती हैं । उनके वर्कआउट में योगा, कार्डियो और वेट ट्रेनिंग शामिल हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

फंग्शनल ट्रेंनिंग लेती है श्वेता

हफ्ते में तीन दिन श्वेता फंग्शनल ट्रेंनिंग लेती है जिसमें बॉडी वेट वर्कआउट शामिल होता है।श्वेता हाई योग, चेस्ट ट्राइसेप्स, बैक बाइसेप्स, लेग्स सोल्जर मसल्स स्ट्रेंथेन  करती हैं।

Image credits: our own

ललचाई नज़रों से देखेगी ननद, जब पहनेंगी Alia Bhatt के झुमके

झाड़ी के नाम पर बसा था मसूरी हिल स्टेशन, नहीं भूल पाएंगे ये 5 स्थान

फास्ट फुड्स खा बन गई दुनिया की मोटी महिला, Weight loss कर देगा हैरान

खिल उठेगा Mummy का चेहरा, Mothers Day पर गिफ्ट करें Rekha जैसी साड़ी