महरानी जैसी चमकेंगी आप,जब पहनकर निकलेंगी ऐसी 10 हैंडलूम साड़ी
Hindi

महरानी जैसी चमकेंगी आप,जब पहनकर निकलेंगी ऐसी 10 हैंडलूम साड़ी

National Handloom Day 2024
Hindi

National Handloom Day 2024

7 अगस्त को देशभर में नेशनल हैंडलूम डे 2024 मनाया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए देश की फेमस हैंडलूम साड़ियां लेकर आए हैं। जिसे पहन महरानी से कम नहीं लगेंगी आप। 

Image credits: Pinterest
पोचमपल्ली साड़ी (Pochampally Saree)
Hindi

पोचमपल्ली साड़ी (Pochampally Saree)

तेलंगाना के पोमचपल्ली से आई ये हैंडलूम साड़ी साउथ की ट्रेडिशनल साड़ियों में से एक हैं। पारंपरिक जैमिट्रिक पैर्टन,पागडु बंधु शैली से तैयार होती है। बॉर्ड में जरी का काम होता है।

Image credits: Pinterest
बंगाली तांत साड़ी (Tant Saree)
Hindi

बंगाली तांत साड़ी (Tant Saree)

सूती धागों से बुनी गई बंगाली तांत साड़ी अपने हल्केपन के लिए जानी जाती है। इसमें काफी लंबा बॉर्डर होता है। अगर आप सिंपल हैंडलूम साड़ी की तलाश तो इसे चुने साथ ही काफी सस्ती होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधनी सिल्क साड़ी (Bandhani Silk Saree)

बंधनी सिल्क साड़ी ट्रेंड में है। यूपी,गुजरात,राजस्थान में इसे सूती,रेशमी कपड़े पर तैयार किया जाता है। इसमें तरह के प्रकृति प्रिंट होते हैं। इसकी कीमत 15 हजार से शुरू होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मुगा सिल्क साड़ी (Muga Silk Saree)

मुगा सिल्क साड़ी सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियों में से है। ये असमी सिल्क पर धागों से तैयार की जाती है। इन्हें अक्सर स्पेशल ऑर्डर देकर तैयार किया जाता है। मुगा सिल्क  महंगी होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

संबलपुरी सिल्क साड़ी (Sambalpuri Silk Saree)

हैंडमेड संबलपुरी साड़ी को ओडिश में प्योर रेशम से बुनकर तैयार किया जाता है। इसमें ओडिश शैली की छाप देखने क मिलती है,हालांकि इसकी कीमत 40 हजार से शुरू होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टसर सिल्क साड़ी (Tussar Silk Saree)

टसर सिल्क एक प्रकार की रेशमी साड़ी है जो जंगली रेशम से बनाई जाती है। ये नेचर गोल्डन कलर में आती है और काफी हल्की होती है। आजकल सेलेब्स को ये काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी साड़ी ( Chanderi Saree)

एमपी में तैयार की जाने वाली चंदेरी साड़ियां ज्यादातर गर्मियों में पहनी जाती है। ये हल्की होने के साथ काफी चमकदार होती है। जिसमें गोल्डन जरी वर्क किया जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बालचूरी साड़ी (Baluchari Saree)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की बालचूरी साड़ी ट्रेडिशनल है। जिसकी डिजाइन, रामायण-महाभारत प्रसंगों से प्रेरित है। ये रेशम,मीनाकरी स्वर्णचारी तीन पैर्टन पर बुनी जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इकत साड़ी (Ikat Saree)

ओडिश में इकत साड़ी  को कपास के साथ-साथ रेशम पर बुना जाता है। इसमें सिंपल से जटिल डिजाइन की जाती है। प्योर इकत साड़ी की रेंज 20 हजार से शुरू होती है। 

Image credits: Pinterest

Hariyali Teej 2024: सावन की बहार संग अपनों को भेजें हरियाली तीज संदेश

खूब ट्रेंड में ऐसे सलवार सूट, रक्षाबंधन पर पहनकर लगेंगी अप्सरा

ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी तो कोई लगा अजीब, सेलेब्स के 8 Best-Worst Look

सावन में छा जाएंगे, कुश्ती चैंपियन Vinesh Phogat से 8 Ethnic look