Navratri: गरबा नाइट में अलग दिखेंगी आप,जब पहनेंगी 10 डिजाइनर लहंगे
Hindi

Navratri: गरबा नाइट में अलग दिखेंगी आप,जब पहनेंगी 10 डिजाइनर लहंगे

Hindi

Multi Color Lehnga

गरबा नाइट में मल्टी लहंगा ट्राई करें। घेरदार लहंगे को आप प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।  लहंगे के साथ ज्वेलरी लाइट रखें। 

Image credits: our own
Hindi

Bandhani Garba Choli

बंधनी गरबा-चोली का कोई जोड़ नहीं। आप कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो ये बेस्ट है। आप हैवी ब्लाउज के साथ सिंपल चोली को वियर कर सकती हैं। जबकि ऑक्सीडेंट ज्वेलरी चार चांद लगाएगी। 

Image credits: our own
Hindi

Printed Lahenga Choli

गरबा नाइट पर आप प्रिंटेड लहंगा-हैवी एंब्रॉयडरी चोली वियर कर सकती हैं। मेकअप को मिनिमल रखिएगा। अगर ब्लाउज फुल स्लीव है तो इरयरिंग्स और ब्लाउज स्लीवलेस है तो बैंग्लस पहन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Bandhani Print Choli

बंधानी प्रिंटेड लहंगा चोली कई कलर में आपको मिल जाएगा। डबल शेड लहंगे को आप सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

leyerd Lehenga Choli

लेयर्ड लहंगा चोली लड़कियों को पसंद आता है। गरबा नाइट के लिए आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। ध्यान रहे इस लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी न कैरी करें।

Image credits: our own
Hindi

Black Rayon Mirror Lehenga

आप सिंपल के साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं तो ब्लैक रोयोन मिरर लहंगा चूज करें। इसे आप जकेट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Heavy Work Lehenga Choli

गरबा नाइट में हैवी लुक चाहिए तो रेयल मिरर वर्क वाला प्रिंटेंड लहंगा चुने। इसे जॉर्जट दुपट्टा या मिरर वर्क दुपट्टे के साथ कैरी करें। ज्वेलरी के लिए सिल्वर कलर का लॉन्ग नेकलेस चुने। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

Cotton Red Garba Choli

गरबा नाइट के लिए कॉटन रेड गरबा चोली भी बेस्ट है। आप मिरर वर्क कॉटन लहंगे को शोल्डरलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। ज्वेलरी के लिए मल्टीकलर नेकलेस बेस्ट रहेगा। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

Mirror Lehenga choli

सिंपल के साथ ग्लैमरस लुक चाहिए तो डार्क-लाइट कलर शेड मिरर वर्क लंहगा पहनें। पर्पल और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन को आप डिजाइन ब्लाउज के साथ डिंफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Hot,पहनें Surbhi Chandna की 10 साड़ियां

धोनी-विराट नही,ये है सबसे अमीर क्रिकेटर,पैसा इतना खरीद लें हजारों घर

करवा चौथ पर बिखेरे हुस्न का जादू, कॉपी करें Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज

कोलकाता के इन 7 दुर्गा पंडालों को देखे बिना अधूरी है Navratri