पाकिस्तान की हसीनाएं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा
lifestyle Oct 14 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
माहिरा खान
माहिरा खान ने फिल्म रईस में शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था। फिल्म में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी।
Image credits: our own
Hindi
सजल अली
सजल अली पाकिस्तानी टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा बनवा चुकी है उन्होंने हिंदी मूवी मॉम में श्रीदेवी के साथ काम किया था।
Image credits: our own
Hindi
सबा कमर
साल 2017 में सबा कमर ने इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम में काम किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत अप्रिशिएट किया था।
Image credits: our own
Hindi
मावरा हॉकेन
मावरा हॉकेन ने 2015 में हिंदी मूवी सनम तेरी कसम में काम किया था। मावरा की एक्टिंग को भारतीय दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
Image credits: our own
Hindi
कुबरा खान
कुबरा खान कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, साल 2015 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म वेलकम टू कराची में काम किया था।
Image credits: our own
Hindi
हुमैमा मलिक
हुमैमा मलिक ने पाकिस्तानी टीवी शोज में काम किया, फिल्म बोल में उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया था। इमरान हाशमी के साथ उन्होंने हिंदी मूवी राजा नटवरलाल में काम किया था।
Image credits: our own
Hindi
जेबा बख्तियार
ज़ेबा बख्तियार ने पाकिस्तानी शो अनारकली से डेब्यू किया था। जेबा की सुंदरता से राज कपूर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फिल्म हिना में ज़ेबा को ऋषि कपूर के अपोजिट हीरोइन बना दिया था।
Image credits: our own
Hindi
सलमा आगा
सलमा आगा का जन्म पाकिस्तान में हुआ लेकिन उनके पास ब्रिटेन की सिटीज़नशिप थी। 1982 की ब्लॉकबस्टर फिल्म निकाह में सलमा ने राज बब्बर के अपोजिट काम किया था।
Image credits: our own
Hindi
वीना मलिक
वीना मलिक अपने बोल्ड अवतार के लिए पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान में फेमस है। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म जिंदगी 50-50 सुपर मॉडल मुंबई 125 जैसी फिल्मों में काम किया।