पाकिस्तान की हसीनाएं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा
Hindi

पाकिस्तान की हसीनाएं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा

माहिरा खान
Hindi

माहिरा खान

 माहिरा खान ने फिल्म रईस में शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था। फिल्म में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी।

Image credits: our own
सजल अली
Hindi

सजल अली

सजल अली पाकिस्तानी टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा बनवा चुकी है उन्होंने हिंदी मूवी मॉम में श्रीदेवी के साथ काम किया था। 

Image credits: our own
सबा कमर
Hindi

सबा कमर

 साल 2017 में सबा कमर ने इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम में काम किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत अप्रिशिएट किया था।

Image credits: our own
Hindi

मावरा हॉकेन

 मावरा हॉकेन ने 2015 में हिंदी मूवी सनम तेरी कसम में काम किया था। मावरा की एक्टिंग को भारतीय दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

Image credits: our own
Hindi

कुबरा खान

 कुबरा खान कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, साल 2015 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म वेलकम टू कराची में काम किया था।

Image credits: our own
Hindi

हुमैमा मलिक

हुमैमा मलिक ने  पाकिस्तानी टीवी शोज में काम किया, फिल्म बोल में उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया था। इमरान हाशमी के साथ उन्होंने हिंदी मूवी राजा नटवरलाल में काम किया था।

Image credits: our own
Hindi

जेबा बख्तियार

ज़ेबा बख्तियार ने पाकिस्तानी शो अनारकली से डेब्यू किया था। जेबा की सुंदरता से राज कपूर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने  फिल्म हिना में ज़ेबा को ऋषि कपूर के अपोजिट हीरोइन बना दिया था।

Image credits: our own
Hindi

सलमा आगा

सलमा आगा का जन्म पाकिस्तान में हुआ लेकिन उनके पास ब्रिटेन की  सिटीज़नशिप थी। 1982 की ब्लॉकबस्टर फिल्म निकाह में सलमा ने राज बब्बर के अपोजिट काम किया था।

Image credits: our own
Hindi

वीना मलिक

वीना मलिक अपने बोल्ड अवतार के लिए पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान में फेमस है।  उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म जिंदगी 50-50 सुपर मॉडल मुंबई 125 जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: our own

6 Plants भूलकर भी नवरात्रि में ना लगाएं, इससे घर में आती है कंगाली!

Navratri 2023- पाकिस्तान के वो मंदिर जहां मनाया जाती है नवरात्री

Fatima Shaikh जैसी 10 साड़ियां, पहनीं तो लोग कहेंगे- उफ्फ माशा अल्लाह

Navratri पर कलश स्थापना के वक्त न करें ये गलतियां, होगा पछतावा