साइंटिस्ट का दावा-इस इलाज से पूरी तरह ठीक हो जाएगी टाइप 1 डायबिटीज

Lifestyle

साइंटिस्ट का दावा-इस इलाज से पूरी तरह ठीक हो जाएगी टाइप 1 डायबिटीज

Image credits: Getty
<p>वैसे तो टाइप 1 डायबिटीज एक क्रोनिक डिजीज है। पर चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि यह रोग स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।<br />
 </p>

क्रोनिक डिजीज है टाइप 1 डायबिटीज

वैसे तो टाइप 1 डायबिटीज एक क्रोनिक डिजीज है। पर चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि यह रोग स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
 

Image credits: Getty
<p>तियानजिन फर्स्ट सेंट्रल हॉस्पिटल' और 'पेकिंग यूनिवर्सिटी' के रिसर्चर की टीम ने यह इनोवेशन किया है। 'सेल' पत्रिका में स्टडी के नतीजे प्रकाशित भी हुए हैं।</p>

इस टीम ने की खोज

तियानजिन फर्स्ट सेंट्रल हॉस्पिटल' और 'पेकिंग यूनिवर्सिटी' के रिसर्चर की टीम ने यह इनोवेशन किया है। 'सेल' पत्रिका में स्टडी के नतीजे प्रकाशित भी हुए हैं।

Image credits: Getty
<p>रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 25 वर्षीय वुमेन एक दशक से टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित थी, जो सेल्स ट्रांसप्लांट के 2.5 महीने बाद ठीक हो गई।</p>

महिला 2.5 महीने में हुई पूरी तरह ठीक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 25 वर्षीय वुमेन एक दशक से टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित थी, जो सेल्स ट्रांसप्लांट के 2.5 महीने बाद ठीक हो गई।

Image credits: Getty

क्या है टाइप 1 डायबिटीज?

यह एक ऑटोइम्यून डिजीज है, इस बीमारी में इंसुलिन बनाने वाला अंग अंग्नाश्य पूरी तरह काम करना बंद कर देता है। नतीजतन, ब्लड में ग्लूकोज का लेवल लगातार बढ़ता है। 

Image credits: Getty

स्टेम सेल ट्रांसप्लांट क्या है?

दरअसल, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट में जिस व्यक्ति के अग्नाशय की सेल्स डैमेज होती है। उसे एक स्वस्थ शख्स के सेल्स से बदला जाता है। 

 

Image credits: Getty

डोनर की पड़ती है जरूरत

स्टेम सेल ट्रांसप्लांट में एक डोनर की जरूरत पड़ती है, इस पूरी प्रक्रिया में महज आधे घंटे का टाइम लगता है। 
 

Image credits: Getty

फ्यूचर में फायदेमंद

स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से कुछ तरह के कैंसर भी ठीक किए जा सकते हैं और यह कई तरह के ऑटोइम्यून डिजीज पर भी भविष्य में असरदायक साबित हो सकता है।

Image credits: Getty

इन स्वभाव वाले लोगों से न करें शादी, वरना होगा पछतावा

खाली पेट धनिया पानी: जानें इसके 8 चमत्कारी फायदे

आप भी तो नहीं खा रहे चर्बी वाला देसी घी, कैसे पहचानें?

घर में इन 6 समस्याओं का होना देता है पितृ दोष का संकेत