कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले जाएगी, जब पहनेगी नीतू बाजवा से सूट
Hindi

कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले जाएगी, जब पहनेगी नीतू बाजवा से सूट

 

 

 

 

फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट
Hindi

फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट

फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट के साथ नीरू बाजवा ने चूड़ीदार और लेस इंसर्ट ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है। गोल्डन हाई हील और बालों का बन बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
मरून सलवार कुर्ता
Hindi

मरून सलवार कुर्ता

मरून सलवार कुर्ते पर हैवी जरी वर्क है, नीरू बाजवा ने गोटेदार दुपट्टा पेयर किया है। कानों में चांद बाली और खुले बाल नीरू को बेहद खूबसूरत बना रहे हैं।

Image credits: Instagram
ग्रीन चंदेरी कुर्ता सेट
Hindi

ग्रीन चंदेरी कुर्ता सेट

प्लेन चंदेरी कुर्ता सेट के साथ नीरू ने फ्लोरल प्रिंट पैंट पहनी है और नेट का दुपट्टा कैरी किया है। कानों में मैचिंग झुमकी, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन शरारा सूट

फंक्शन में वेलवेट का सूट पहनना चाहती हैं तो नीरू बाजवा का बॉटल ग्रीन शरारा सूट कॉपी कर सकती हैं जिस पर जरी का काम और गोटा पट्टी वर्क है।  इसके साथ चांद बालियां बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर कुर्ता सेट

मल्टी कलर कुर्ते के साथ नीरू ने मस्टर्ड लेस इंसर्ट सलवार कैरी किया है। मैचिंग दुपट्टा,कानों में चांद बाली, खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

यलो शरारा सूट

यलो कलर के शरारा सूट पर थ्रेड वर्क है। नीरू ने खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच अनारकली सूट

लाइट शेड पार्टी वियर सूट ढूंढ रही हैं तो नीरू बाजवा के पीच थ्रेड एंब्रायडर्ड सूट को कॉपी कर सकती हैं। नीरू ने हाई हील, हैवी झुमकी और बालों की पोनीटेल बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

दीदी का देवर मारेगा लाइन, पहन कर देखें रकुलप्रीत से 8 ब्लाउज डिज़ाइन

पति देव की आंखों का बनेंगी तारा, पहन कर देखें नयनतारा सी 7 साड़ी

जीजा की साली पर फ़िदा होंगे दोस्त , पहन कर देखें हुमा कुरैशी से सूट

बिन आग जल उठेगा समां! Copy करें Aditi Rao Hydari के 7 शरारा-गरारा Set