रोमांच संग रोमांस का मजा, New Year पर करें पहाड़ों की रानी की सैर

Lifestyle

रोमांच संग रोमांस का मजा, New Year पर करें पहाड़ों की रानी की सैर

Image credits: our own
<p>तमिलनाडु का फेमस हिल स्टेशन ऊटी भारतीय नहीं विदेशियों की पहली पसंद है। अगर आप नेचर लवर हैं तो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जगह परफेक्ट है।</p>

यहां करें New Year 2024 सेलिब्रेट

तमिलनाडु का फेमस हिल स्टेशन ऊटी भारतीय नहीं विदेशियों की पहली पसंद है। अगर आप नेचर लवर हैं तो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जगह परफेक्ट है।

Image credits: our own
<p>सुनकर शायद अजीब लगे लेकिन ऊंटी की सुंदरता देखते हुए इसे पहाड़ों की रानी का दर्जा दिया गया है। ये प्लेस एडवेंचर के लिए भी फेमस है।</p>

पहाड़ों की रानी का दर्जा

सुनकर शायद अजीब लगे लेकिन ऊंटी की सुंदरता देखते हुए इसे पहाड़ों की रानी का दर्जा दिया गया है। ये प्लेस एडवेंचर के लिए भी फेमस है।

Image credits: our own
<p>न्यू ईयर साल वीकेंड पर है तो आप तीन दिन की ऊटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां जाने पर ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और आप घूम भी आएंगे।</p>

3 दिन में ऊटी की शानदार ट्रिप

न्यू ईयर साल वीकेंड पर है तो आप तीन दिन की ऊटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां जाने पर ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और आप घूम भी आएंगे।

Image credits: our own

ऊटी झील का दीदार

 ट्रिप ऊंटी झील के दीदार बिना अधूरी है। 65 एकड़ में फैली इस झील में आप बोटिंग और कई तरह की राइड्स का मजा उठा सकते हैं।
 

Image credits: our own

पाइकारा फाउंटेन

ऊटी के फेमस प्लेस में पाइकारा फाउंटेन टॉप पर है। ये चट्टानों से निकलर झील में गिरता है। जिसे देखने लाखों पर्यटक हर साल आते हैं। 
 

Image credits: our own

टॉय ट्रेन

अगर आप बर्ड लवर हैं तो ऊटी आना बिल्कुल न भूलें। यहां पर आप रोमांच संग रोमांस का मजा उठा सकते हैं। टॉय ट्रेन से आप ऊटी की खूबसूरती निहार सकते हैं।
 

Image credits: our own

कैसे पहुंचे ऊटी ?

ऊटी पहुचने के लिए,फ्लाइट,रेल और सड़क तीनों रास्ते हैं लेकिन अगर ट्रिप सच में यादगार बनाना चाहते हैं तो रोड ट्रिप बेस्ट रहेगी। 
 

Image credits: our own

सहेली की शादी में देखेंगे लोग ! जब पहनेंगी राहा की मम्मी जैसी साड़ियां

20+ हो या 40+ सब पर खिलेंगे Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज डिजाइन

सामने आई राहा कपूर की पहली झलक,ऐसी दिखती हैं 'लिटिल आलिया'

बीत गया जो ... नए साल पर ऐसे भेजें बधाई संदेश  !