तमिलनाडु का फेमस हिल स्टेशन ऊटी भारतीय नहीं विदेशियों की पहली पसंद है। अगर आप नेचर लवर हैं तो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जगह परफेक्ट है।
सुनकर शायद अजीब लगे लेकिन ऊंटी की सुंदरता देखते हुए इसे पहाड़ों की रानी का दर्जा दिया गया है। ये प्लेस एडवेंचर के लिए भी फेमस है।
न्यू ईयर साल वीकेंड पर है तो आप तीन दिन की ऊटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां जाने पर ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और आप घूम भी आएंगे।
ट्रिप ऊंटी झील के दीदार बिना अधूरी है। 65 एकड़ में फैली इस झील में आप बोटिंग और कई तरह की राइड्स का मजा उठा सकते हैं।
ऊटी के फेमस प्लेस में पाइकारा फाउंटेन टॉप पर है। ये चट्टानों से निकलर झील में गिरता है। जिसे देखने लाखों पर्यटक हर साल आते हैं।
अगर आप बर्ड लवर हैं तो ऊटी आना बिल्कुल न भूलें। यहां पर आप रोमांच संग रोमांस का मजा उठा सकते हैं। टॉय ट्रेन से आप ऊटी की खूबसूरती निहार सकते हैं।
ऊटी पहुचने के लिए,फ्लाइट,रेल और सड़क तीनों रास्ते हैं लेकिन अगर ट्रिप सच में यादगार बनाना चाहते हैं तो रोड ट्रिप बेस्ट रहेगी।