Hindi

Nita Ambani से कम नहीं टीना अंबानी के ठाठ,करोड़ों की घड़ी और फुटवियर !

Hindi

नीता अंबानी को टक्कर देती टीना अंबानी

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी लग्जरी लाइफ  के मामले में नीता अंबानी को कड़ी टक्कर देती है वह भी नीता अंबानी की तरह महंगे शौक रखती है।
 

Image credits: social media
Hindi

लग्जरी लाइफ़ की शौकीन टीना अंबानी

टीना अंबानी भी नीता अंबानी की तरह महंगे घर से लेकर लग्जरी गाड़ियों का यूज करती हैं इतना ही नहीं टीना बहुत ज्यादा लग्जरियस इंसान है वह जिंदगी ठाठ से बिताती है

Image credits: social media
Hindi

ABODE में रहती हैं टीना अंबानी

टीना पति अनिल अंबानी संग मुंबई में स्थित 17 फ्लोर के ABODE नामक बिल्डिंग में रहती हैं जो भारत के पांच सबसे महंगे घरों में शुमार है इस घर में सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं।

Image credits: social media
Hindi

घर में हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल की सुविधा

टीना अंबानी के लग्जरी घर में स्विमिंग पूल पर्सनल जिम थिएटर से लेकर हेलीकॉप्टर हेलीपैड जैसी लग्जरी सुविधा मौजूद है यहां पर कारों को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा सा लांन्ज एरिया भी है।
 

Image credits: social media
Hindi

कितनी है टीना अंबानी के घर की कीमत?

टीना अंबानी के लग्जरी राजमहल ABODE की कीमत 5000 करोड़ रुपए बताई जाती है यह भारत के सबसे महंगे घरों में शुमार है जो सारी सुख सुविधाओं से लैस है।

Image credits: social media
Hindi

महंगी घड़ियों की शौकीन टीना अंबानी

टीना अंबानी को एक से बढ़कर एक लग्जरी घड़ी पहनने का बेहद शौक है मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं उनके पास करोड़ों का वॉच कलेक्शन है जिसमें कई लिमिटेड एडिशन वॉच है।

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरती में भी नीता अंबानी को दी टक्कर

नीता और टीना दोनों अंबानी परिवार की बहुएं हैं टीना अंबानी जेठानी नीता को खूबसूरती के मामले में बराबर टक्कर देती है बता दें टीना बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस भी रह चुकी है।
 

Image credits: social media

हर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं Sonam Kapoor की 10 साड़ी

दिल्ली का सीधा-साधा लड़का हूं..कियारा को सिद्धार्थ ने ऐसा किया प्रपोज

बरकरार रहेगी जवानी,जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज

पतिदेव हो जाएंगे फिदा,अगर पहन ली Kiara Advani जैसी 8 साड़ियां