Lifestyle

बरकरार रहेगी जवानी,जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर साड़ी सिंपल है तो हैवी लुक के लिए आप शिल्पा शेट्टी का स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज वियर करें। हैवी ज्वेलरी पहनें। मेकअफ सिंपल रखें। रेडीमेड इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे।

 

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज

राउंड नेक ब्लाउज आउटफिट को ग्लैम लुक देता है। आप भी टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। आप सेटल मेकअप और इयररिंग्स पहनकर कहर ढा सकती हैं।

Image credits: insta

हॉल्टर नेक ब्लाउज

स्काई ब्लू सॉटिन साड़ी को एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज संग वियर किया है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो इस ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बनाएं। लाइट मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

स्टाइलिश लुक के लिए ब्रालेट ब्लाउज बेस्ट है। एक्ट्रेस ने क्रीम साड़ी संग शिमरी ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज चुना। उन्होंने नो ज्वेलरी लुक चुना स्मोकी मेकअप ग्लैम लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

हैगिंग ब्लाउज

हैगिंग ब्लाउज पार्टी वियर आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं। अगर घर में किसी की शादी है तो आप हॉट लुक के लिए हैगिंग ब्लाउज चुन सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी संग ये ब्लाउज खूब खिलेगा।

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज

शिल्पा ने पिंक साड़ी को मैचिंग राउंड नेक पिंक ब्लाउज संग वियर किया है। डिफरेंट लुक के लिए ग्रीन नेकलेस एड किया है। आप यूनिक लुक चाहती हैं तो मैचिंग लॉन्ग कोट भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta

टर्टल नेक ब्लाउज

अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो शिल्पा की तरह टर्टल नेक ब्लाउज चुनें। ये रॉयल लुक देने के साथ सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होता है। आप लाइटवेट इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

बंद गला ब्लाउज

सिंपल साड़ी को डिफरेंट लुक देने के लिए इस बार वन थर्ड स्लीव में शिल्पा शेट्टी जैसा बंद गला ब्लाउज सिलवाएं। सेटल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें। 

Image credits: insta

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज में शिल्पा बार्बी लग रही हैं। आप भी नेक में ट्रांसपेरेंट नेट के साथ ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने ओपन स्लीव्स रखवाई हैं जो सेसी लुक दे रही है। 

Image credits: insta

पतिदेव हो जाएंगे फिदा,अगर पहन ली Kiara Advani जैसी 8 साड़ियां

एक रात के किराये में खरीद लेंगे घर ! ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल

करोड़ों की चॉकलेट, इतने में खरीद लेंगे 10 Audi, 5 Jet Plane

पति कहेंगे "बड़ी सुंदर दिखती हो " स्टाइल करें लावण्या त्रिपाठी की साड़ी