Lifestyle
अगर साड़ी सिंपल है तो हैवी लुक के लिए आप शिल्पा शेट्टी का स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज वियर करें। हैवी ज्वेलरी पहनें। मेकअफ सिंपल रखें। रेडीमेड इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे।
राउंड नेक ब्लाउज आउटफिट को ग्लैम लुक देता है। आप भी टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। आप सेटल मेकअप और इयररिंग्स पहनकर कहर ढा सकती हैं।
स्काई ब्लू सॉटिन साड़ी को एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज संग वियर किया है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो इस ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बनाएं। लाइट मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
स्टाइलिश लुक के लिए ब्रालेट ब्लाउज बेस्ट है। एक्ट्रेस ने क्रीम साड़ी संग शिमरी ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज चुना। उन्होंने नो ज्वेलरी लुक चुना स्मोकी मेकअप ग्लैम लुक दे रहा है।
हैगिंग ब्लाउज पार्टी वियर आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं। अगर घर में किसी की शादी है तो आप हॉट लुक के लिए हैगिंग ब्लाउज चुन सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी संग ये ब्लाउज खूब खिलेगा।
शिल्पा ने पिंक साड़ी को मैचिंग राउंड नेक पिंक ब्लाउज संग वियर किया है। डिफरेंट लुक के लिए ग्रीन नेकलेस एड किया है। आप यूनिक लुक चाहती हैं तो मैचिंग लॉन्ग कोट भी वियर कर सकती हैं।
अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो शिल्पा की तरह टर्टल नेक ब्लाउज चुनें। ये रॉयल लुक देने के साथ सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होता है। आप लाइटवेट इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।
सिंपल साड़ी को डिफरेंट लुक देने के लिए इस बार वन थर्ड स्लीव में शिल्पा शेट्टी जैसा बंद गला ब्लाउज सिलवाएं। सेटल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।
ट्रांसपेरेंट ब्लाउज में शिल्पा बार्बी लग रही हैं। आप भी नेक में ट्रांसपेरेंट नेट के साथ ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने ओपन स्लीव्स रखवाई हैं जो सेसी लुक दे रही है।