रेड साड़ी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होती है। आप भी कियारा आडवाणी की तरह स्लीवलेस ब्लाउज संग सीक्वेंस साड़ी या शिमरी साड़ी पहन सकती हैं। सिंपल-सोबर लुक के लिए नो ज्वेलरी लुक बेस्ट रहेगा।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन साड़ी
कियारा की गोल्डन साड़ी मैरिड वुमन पर खिलेगी। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और ब्रालेट ब्लाउज संग साड़ी वियर की जो ग्लैम लुक दे रही है। आप मिनिमल ज्वेलरी व मैसी बन संग इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: PTI
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
लो बजट में कियारा आडवाणी जैसा दिखना है तो प्रिंटेड साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी को ब्रालेट वी नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया। हैवी लुक के लिए उन्होंने लॉन्ग इयररिंग्स चुनें।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी में कियारा हॉट लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज चुना। मेकअप मिनिमल है। आप इस साड़ी को सिल्वर और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लैक साड़ी
हॉट और सेक्सी लुक के लिए ब्लैक साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं। आप भी प्लेन नेट ब्लैक साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें। डिफरेंट लुक के लिए सिल्वर नेकपीस और ओपन हेयर चुनें।
Image credits: insta
Hindi
व्हाइट साड़ी
इन दिनों आइवरी वर्क ट्रेंड में हैं। अगर आप हैवी साड़ी की तलाश में है तो कियारा की साड़ी से इंसिप्रेशन ले। आप साड़ी को फुल नेक राउंड ब्लाउज संग भी पेयर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन साड़ी
व्हाइट एंब्रॉयडरी की ग्रीन साड़ी को कियारा आडवाणी ने फ्लोरल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है जो सेसी लुक दे रहा है। आप पूजा-पाठ में इस तरह की साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।