Hindi

नीता अंबानी के ड्राइवर की एक महीने की इतनी सैलरी !खरीद लेंगे घर

Hindi

गाड़ियों का काफिला

नीता अंबानी के पास लग्जरी कारों का पूरा काफिला है, जिनसे वो ट्रैवल करते हैं. अंबानी का अपना पर्सनल ड्राइवर भी है, जिसे हर महीने लाखों की सैलरी मिलती है। 

Image credits: our own
Hindi

अंबानी का पर्सनल ड्राइवर

अम्बानी फैमली अलग-अलग इवेंट के लिए अपनी शानदार कारों का इस्तेमाल करते हैं। हर कार का ड्राइवर अलग होता है और सबकी सैलरी लाखों में है। 

 

Image credits: our own
Hindi

एजेंसी के थ्रू होती है ड्राइवर की हायरिंग

मुकेश अंबानी के पूरे परिवार के लिए एक खास एजेंसी ड्राइवर और बाकी स्टाफ हायर करती है, हालांकि इस एजेंसी को लेकर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. 

 

Image credits: our own
Hindi

नौकरों के बच्चे पढ़ते हैं विदेश में

बॉडीगार्ड्स से लेकर ड्राइवर, कुक और बाकी कई तरह का स्टाफ अंबानी के घर पर होता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

टेस्ट ड्राइव के बाद रखे जाते हैं ड्राइवर

अंबानी के यहां ड्राइवर या अन्य नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है। ड्राइवर की नौकरी के लिए कंपनी की तरफ से कड़ा टेस्ट लिया जाता है और जो सफल हो जाता हो उसे नौकरी मिल जाती है। 

 

Image credits: our own
Hindi

इतनी सैलरी है अंबानी के  ड्राइवर की

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी।  हर महीने ड्राइवर को दो लाख रुपये की सैलरी मिलती थी।  

 

Image credits: our own
Hindi

4 साल में दोगुनी हो गयी सैलरी

7 साल बाद यानी 2024 में अंबानी के ड्राइवर की सैलरी का अंदाजा लगा सकते हैं।रिपोर्ट में बताया गया है कि ड्राइवर की तरह अंबानी के पर्सनल स्टाफ को हर सुविधाएं और शानदार सैलरी मिलती है।

Image credits: our own

प्यार का लाल रंग से बड़ा कनेक्शन, ये हैं मनौवैज्ञानिक कारण

1514 दरवाजें,700 कमरे,ऐसा है दुनिया का सबसे महंगा घर

Valentines Day पर देखता रह जाएगा BF,पहनें ये 8 Red Dress

पूमन पांडे से ऋषि कपूर तक कैंसर का शिकार हुए ये सेलेब्स