Valentines Day पर देखता रह जाएगा BF,पहनें ये 8 Red Dress
lifestyle Feb 02 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन
वेलेंडाइन पर फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ऑफ शोल्डर गाउन से बेस्ट कुछ नहीं है। नो ज्वेलरी,न्यूड मेकअप और स्ट्रेट हेयर लुक में चार चांद लगाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
रेड बॉडीकॉन
वेलेंटाइन्स डे पर आप बॉडीकॉन ड्रेस भी चुन सकती हैं। ये ग्लैमरस लगती हैं। आप मिनिमल ज्वेलरी औऱ ग्लॉसी मेकअप संग इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
मिडी ड्रेस
अगर ज्यादा रिवीलिंग क्लोथ नहीं पहनना चाहती तो मिडी ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। मिडी ड्रेस के कई पैर्टन मिल जाएंगे। जिसे आप हील्स और बूट्स दोनों संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
बॉस लेडी लुक
बॉसी लेडी लुक यूनिक लुक देता है। आप रेड शिमरी पैंट सूट को मैचिंग ब्रालेट और टोन्ड मेकअप संग वियर करें। ऑल आउटफिट डार्क है तो फुटवियर में ट्रांसपेरेंट कलर चुनें।
Image credits: insta
Hindi
लेयर्ड ड्रेस
ट्यूब लेयर्ड ड्रेस फैशन सेंस को वेलेंटाइन्स डे पर बरकरार रखेगी। नो मेकअप और कर्ल हेयर संग आप इस ड्रेस को वियर करें
Image credits: insta
Hindi
शॉर्ट ड्रेस विद जैकेट
शॉर्ट ड्रेस विद जैकेट वेलेंटाइन डे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। मैचिंग हील्स और न्यूड लिप्स संग आप पार्टनर को अपना दीवाना बना सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
ऑफ शोल्डर ड्रेस के कई पैर्टन मिल जाएंगे लेकिन वेलेंनटाइन डे पर कियारा की हैवी स्लीव्स वाली ड्रेस ट्राई करें। ये फ्यूजन लुक देने के साथ स्टाइलिश लगती हैं।