Lifestyle

सास-ननद के आगे फीकी पड़ी बहुएं! चांद सी लगी Nita Ambani

Image credits: insta- anamika khanna

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी

अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी रचाएंगे। शादी से पहले दोनों गुजराती लखन लखवानु सेरेमनी हुई जिसमें नीता अंबानी-ईशा अंबानी का लुक सामने आया है।

Image credits: social media

बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी का लुक

बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने जरदोजी-धागे वाला सतरंगा लहंगा पहना। उन्होंने हाथ से बना पर्पल दुपट्टा कैरी। हैवी चोकर नेकलेस बेस न्यूड मेकअप में कमाल लग रही हैं।

Image credits: insta- anamika khanna

ननद ईशा अंबानी ने ढाया कहर

ईशा अंबानी ने पिंक ब्लश लहंगे को ट्यूल दुपट्टे,पिंक रोज मेकअप के साथ टीमअप किया। उन्होंने मां नीता अंबानी की ज्वेलरी की पहनी थी। डायमंड नेकलेंस,रिंग और पोल्की झुमके पहने हुए थे। 

Image credits: insta- anamika khanna

राधिका मर्चेंट की सादगी ने जीता दिल

इससे पहले राधिका मर्चेंट का लुक सामने आया था। उन्होने नेवी ब्लू शेड का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना था। जिसे राधिका ने डायमंड ज्वेलरी और न्यूड बेस मेकअप संग पेयर किया था। 

Image credits: Instagram

भाभी श्लोका मेहता भी लगी कमाल

वहीं देवर के फंक्शन में भाभी श्लोका मेहता ने ऑरेंज शेड लहंगा पहना था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सिल्वर डायमंड नेकलेस और ग्लॉसी मेकअप संग लुक कंप्लीट किया था। 

Image credits: insta- anamika khanna

कब है अनंत अंबानी की शादी?

अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की डेट सामने आ गई है। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक गुजरात जामनगर स्थित घर में होंगे।

Image credits: social media

ना अमेरिका ना ब्रिटेन बिन वीजा 196 देश घूम सकते हैं इस देश के लोग

महफिल में दिखेंगी सबसे जुदा,वियर करें Nora Fatehi की 10 साड़ी

60 की उम्र में भी 30 की लगती हैं Nita Ambani,जानें डाइट प्लान

दुनिया का ऐसा समुद्री तट जहां पहुंचते खत्म हो जाती है दुनिया...