Most Expensive ज्वेलरी की मालिक हैं नीता अंबानी,कीमत जान रह जाएंगे दंग
lifestyle Oct 25 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
पर्ल डायमंड हार
नीता अंबानी के पास एक से बढ़कर ज्वेलरी कलेक्शन है। उन्होंने व्किटोरियन स्टाइल सी पर्ल चोकर औऱ हार के साथ सेम इयररिंग्स पहनें हैं। इस हार कीमत 70-80 लाख तक जाती है।
Image credits: our own
Hindi
कुंदन सेट
नीता अंबानी को बेशकीमती मोतियों से बने हार पहनना पसंद है। उन्होंने चोकर और लॉन्ग नेकपीस कैरी किया है। जो उनके आउटफिट से मैच कर रहा है।
Image credits: our own
Hindi
अनकट डायमंड कुंदन सेट
अंबानी फैमिली के फंक्शन में नीता अंबानी ने सबसे बेशकीमती अनकट डायमंड कुंदन सेट पहना था। जो उनके पिंक-ब्लू आउटफिट से मैच कर रहा था। उन्होंने मैंचिंग इयररिंग्स भी कैरी किए थे।
Image credits: our own
Hindi
जड़ाऊ हार
नीता अंबानी इंटरनेट सेंसेशन हैं। उन्होंने ईशा की शादी में जड़ाऊ हार और बाले पहने थे। जिसमें ग्रीन पोल्की वर्क था।
Image credits: our own
Hindi
पर्पल डायमंड हार
नीता अंबानी ने बेटे की शादी में सोने के धागे की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी। जिसके उन्होंने मैचिंग पर्पल डायमंड हार चुना। उन्होे सेम इयररिंग्स और बैंगल्स के फैशन गोल्स दिए।
Image credits: our own
Hindi
गोल्ड वियर्ड डायमंज कुंदन सेट
नीता अंबानी को स्टेटमेंट ज्वेलरी का शौक हैं। उन्होंने ऑरेंज साड़ी के साथ गोल्ड वियर्ड डायमंज कुंदन सेट पहना था। मैचिंग झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
Image credits: our own
Hindi
लॉन्ग कुंदन सेट
नीता अंंबानी ने प्रियंका चोपड़ा के शादी इवेंट में लॉन्ग कुंदन सेट पहना था। पर्पल कुंदन सेट उनकी खूबूसरती में चार चांद लगा रहा था।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल डायमंड सेट
नीता अंबानी को सोने से ज्यादा डायमंड ज्वेलरी पहनने का शोक है। उनके ज्वेलरी कलेक्शन में फ्लोरल डायमंड सेट भी है। जिसे वह कई इवेंट में पहन चुकी हैं। हार में बड़े-बड़े हीरे लगे हैं।