दिवाली पर छाएगा हुस्न का जादू,पहनें Malaika Arora के 9 ब्लाउज डिजाइन
lifestyle Oct 24 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
ब्रॉड नेक ब्लाउज
आप फ्लोरल साड़ी के साथ मलाइका का प्रिंटेड ब्रॉड ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं चाहती हैं तो नेट लगवा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
शिमरी ब्लाउज
एक्ट्रेस ने शिमरी साड़ी के साथ प्लीजिंग नेक लाइन सेम कलर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन लें। आप नो ज्वेलरी लुक के साथ एटायर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज विद श्रग
मलाइका का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ श्रग कैरी करना ट्रेंड में है। आप भी इसे आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप डीपनेक पहनना चाहती हैं तो मलाइका के प्योर रेड साड़ी के साथ मैचिंग वी नेक ब्लाउज को वियर करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वलेरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन
मलाइका हाई स्लिट स्कर्ट और डीपनेक बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन में कहर ढा रही हैं। आप सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को कैरी हैवी लुक दे सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्ट्रिपलेस ब्लाउज
गोल्डन ब्लाउज किसी भी आउटफिट के साथ जंचता है। आप लहंगे या स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस का गोल्डन स्ट्रिपलेस ब्लाउज टाइअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रॉड नेक ब्लाउज
एथनिक के साथ मॉर्डन लुक चाहिए तो मलाइका के ब्रॉड नेक ब्लाउज को वियर करें। आप लहंगे-स्कर्ट के साथ भी ये ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डेर बेल्टेड ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी का ऑफ शोल्डेर बेल्टेड ब्लाउज आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती है। एक्ट्रेस नो ज्वेलरी लुक को चुना है। आप चाहे तो ब्रेसलेट पहन सकती हैं।