आप फ्लोरल साड़ी के साथ मलाइका का प्रिंटेड ब्रॉड ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं चाहती हैं तो नेट लगवा सकती हैं।
एक्ट्रेस ने शिमरी साड़ी के साथ प्लीजिंग नेक लाइन सेम कलर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन लें। आप नो ज्वेलरी लुक के साथ एटायर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं।
मलाइका का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ श्रग कैरी करना ट्रेंड में है। आप भी इसे आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप डीपनेक पहनना चाहती हैं तो मलाइका के प्योर रेड साड़ी के साथ मैचिंग वी नेक ब्लाउज को वियर करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वलेरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
मलाइका हाई स्लिट स्कर्ट और डीपनेक बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन में कहर ढा रही हैं। आप सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को कैरी हैवी लुक दे सकते हैं।
गोल्डन ब्लाउज किसी भी आउटफिट के साथ जंचता है। आप लहंगे या स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस का गोल्डन स्ट्रिपलेस ब्लाउज टाइअप कर सकती हैं।
एथनिक के साथ मॉर्डन लुक चाहिए तो मलाइका के ब्रॉड नेक ब्लाउज को वियर करें। आप लहंगे-स्कर्ट के साथ भी ये ब्लाउज पहन सकती हैं।
हैवी एंब्रॉयडरी का ऑफ शोल्डेर बेल्टेड ब्लाउज आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती है। एक्ट्रेस नो ज्वेलरी लुक को चुना है। आप चाहे तो ब्रेसलेट पहन सकती हैं।