दिवाली पर छाएगा हुस्न का जादू,पहनें Malaika Arora के 9 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

दिवाली पर छाएगा हुस्न का जादू,पहनें Malaika Arora के 9 ब्लाउज डिजाइन

ब्रॉड नेक ब्लाउज
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज

आप फ्लोरल साड़ी के साथ मलाइका का प्रिंटेड ब्रॉड ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं चाहती हैं तो नेट लगवा सकती हैं। 

Image credits: our own
शिमरी ब्लाउज
Hindi

शिमरी ब्लाउज

एक्ट्रेस ने शिमरी साड़ी के साथ प्लीजिंग नेक लाइन सेम कलर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन लें। आप नो ज्वेलरी लुक के साथ एटायर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own
ब्रालेट ब्लाउज विद श्रग
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद श्रग

मलाइका का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ श्रग कैरी करना ट्रेंड में है। आप भी इसे आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप डीपनेक पहनना चाहती हैं तो मलाइका के प्योर रेड साड़ी के साथ मैचिंग वी नेक ब्लाउज को वियर करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वलेरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

मलाइका हाई स्लिट स्कर्ट और डीपनेक बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन में कहर ढा रही हैं। आप सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को कैरी हैवी लुक दे सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रिपलेस ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज किसी भी आउटफिट के साथ जंचता है। आप लहंगे या स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस का गोल्डन स्ट्रिपलेस ब्लाउज टाइअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज

एथनिक के साथ मॉर्डन लुक चाहिए तो मलाइका के ब्रॉड नेक ब्लाउज को वियर करें। आप लहंगे-स्कर्ट के साथ भी ये ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डेर बेल्टेड ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी का ऑफ शोल्डेर बेल्टेड ब्लाउज आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती है। एक्ट्रेस नो ज्वेलरी लुक को चुना है। आप चाहे तो ब्रेसलेट पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

उधार लेकर शुरू की कंपनी,अब टाटा-अंबानी के बराबर कमाई कर रहा ये शख्स

बंगाल में ही क्यों मनाया जाता है सिंदूर खेला ? जानें कारण

Karwa Chauth के लिए परफेक्ट है सेलेब्स के 8 ग्रीन साड़ी लुक

दिवाली पर लगेंगी Stunning जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 9 लहंगा-साड़ी