कुंदन न डायमंड सेट,रिक्रिएट करें Nita Ambani की 10 Emerald जूलरी
lifestyle Mar 05 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
लॉन्ग एमराल्ड सेट
नीता अंबानी ने डायमंड-एमराल्ड नेकनेस के साथ मैचिंग नेकलेस-नथ,बाले और मांगटीका लगाया है। वहीं उन्होंने चूड़िया भी एमराल्ड की पहनी है तो उनका औरा बरकरार रख रही है।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन सेट
नीता अंबानी ने गोल्ड लॉन्ग सेट पहना है। जहां बीच में बड़ा सा हीरा लगा हुआ है। जबकि नीचे की ओर छोटे-छोटे एमराल्ड लगाएं गए हैं। आप भी ऐसी ज्वेलरी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी का पन्ना हार
सिल्वर कांजीवरम साड़ी के साथ नीता अंबानी ने पन्न हार पहना है। जिसमें डायमंड की फिनिशिंग में एमराल्ड वर्क है और बीच में दो बड़े-पन्ना लगे हैं जो नीता अंबानी के चार्म बिखेर रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड विद एमराल्ड सेट
नीता अंबनी ने NMACC की लॉन्चिंग पर डायमंड कट एमराल्ड सेट पहना है। जहां राजपूताना सेट पर लो लइन में बड़े-बड़े एमराल्ड लगे थे। ये लुक को हसीन बना रहे थें।
Image credits: instagram
Hindi
टू लेयर एमराल्ड सेट
नीता अंबानी ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस के साथ टू लेयर एमराल्ड सेट हना है। जिसमें बीच में बड़ा सा ग्रीन डायमंड लगा है। जो रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड एमराल्ड सेट
नीता अंबानी ने अनंत अंबानी के डायमंड एमराल्ड सेट के साथ डायमंड सेट पेयर किया है। जिसमें छोटे-छोटे ग्रीन एमराल्ड लगे हैं। आप भी ऐसा नेकलेस रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री लेयर एमराल्ड सेट
नीता अंबानी ने रेड-गोल्डन साड़ी के साथ सिल्वर डायमंड और थ्री लेयर एमराल्ड सेट पहना है। नीता का ये सेट लाखों में होगा लेकिन आप इसका ड्यूप आप ऑनलाइन या दुकान से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीलेयर सेट
नीता अंबानी ने गोल्डन साड़ी के साथ मल्टीलेयर ग्रीन एमराल्ड सेट पहना है। जो रॉयल लुक दे रहा है। ये सिंपल स्टाइलिश है। उनका सेट महंगा होगा आप इससे मिलता-जुलता हार ले सकती हैं।