बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी के ये लुक हैं एकदम रॉयल!
Hindi

बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी के ये लुक हैं एकदम रॉयल!

क्लासिक ट्रेडीशनल जरदोजी वर्क साड़ी
Hindi

क्लासिक ट्रेडीशनल जरदोजी वर्क साड़ी

नीता अंबानी ने अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी में क्लासिक ट्रेडीशनल जरदोजी वर्क कांचीपुरम साड़ी चूज की। इस साड़ी में इंडियन क्राफ्टशिप की झलक साफ दिख रही है।

Image credits: instagram
पर्ल हार ने बढ़ायी शान
Hindi

पर्ल हार ने बढ़ायी शान

नीता अंबानी का ये लुक एकदम रॉयल लग रहा है। पर्ल हार नीता अंबानी की मैचिंग साड़ी के लुक को इनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram
जंगल सफारी में नीता का ग्रीन शर्ट लुक
Hindi

जंगल सफारी में नीता का ग्रीन शर्ट लुक

प्री-वेडिंग के दूसरे दिन A walk on the wildside थीम रखी गई थी। जंगल सफारी के दौरान नीता अंबानी का ये लुक खूब छाया रहा। 

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी की साड़ी ही नहीं बल्कि हार ने भी लोगों को ध्यान खींचा।

Image credits: instagram
Hindi

विश्वंभरी स्तुति में नृत्य

नीता अंबानी ने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में विश्वंभरी स्तुति में नृत्य प्रस्तुत किया। नीता विश्वंभरी स्तुति नवरात्री में जरूर सुनती है। भरटनाट्यम लुक बेहद प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉकटेल पार्टी में वाइन कलर गाउन

डायमंड एंड एमरॉल्ड ज्वैलरी के साथ पहना गया वाइन कलर गाउन ने कॉकटेल पार्टी में चार चांद लगा दिए। 

Image credits: instagram
Hindi

एलिगेंट और क्लासी लुक में नीता अंबानी

नीता अंबानी का शादी में आइवरी क्रीमी लव भी साफ दिखाई पड़ा। उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइनर साड़ियों का चयन किया। 
 

Image credits: instagram

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट है इंडिया के ये टॉप 10 प्लेस

दिवाली की छुट्टियों को बनाएं यादगार,10 हजार में घूमें ये 6 हिल स्टेशन

सब कहेंगे- हाय गर्मी ! जब पहनेंगी Nora Fatehi के 8 ब्लाउज डिजाइन

अब बिना वीजा 'जन्नत' की सैर ! नवंबर में प्लान करें इस देश की Trip