Lifestyle

छोड़िये मार्किट ट्रेंड ! टेलर से सिलवाएं ईशा अंबानी जैसे रॉयल लहंगे

Image credits: our own

पेस्टल कलर लहंगे

आप लाइट शेड पहनना चाहती हैं तो पेस्टल कलर लहंगा ले सकती हैं। हैवी एंब्रॉएड्री है लहंगे के साथ ईशा ने शियर दुपट्टा कैरी किया है साथ हैवी डायमंड ज्वैलरी खूब खिल रही है।
 

Image credits: our own

पिंक लहंगा

पिंक कलर  खुशियों का रंग माना जाता है। ईशा ने पिंक लहंगे के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी किया है। आप चाहे तो  बालों को खुला रख लें या हाफ क्लच कर लें।  बहुत सुंदर लगेंगी। 

Image credits: our own

लाइट ब्राउन लहंगा

लाइट ब्राउन कलर लहंगे में ईशा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। लहंगे के साथ ईशा ने डायमंड ज्वेलरी पहनी है,जिससे उनका लुक  ग्लैमरस नजर आ रहा है।आप कुंदन भी पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

रेड लहंगा

ब्राइड के लिए रेड कलर का ये लहंगा परफेक्ट है। ईशा ने लहंगे पर चुन्नी को साड़ी की तरह ड्रेप किया है और  साथ उन्होंने एमरल्ड ज्वैलरी पहनी है।आप पारम्परिक सोने के आभूषण पहन सकती हैं। 
 

Image credits: our own

90 करोड़ का लहंगा

ईशा के इस लहंगे की कीमत 90 करोड़ है जो आम आदमी कभी अफोर्ड नहीं कर सकता ,अगर आप भी ईशा जैसा लुक चाहती हैं तो लोकल बाजार से सेम कलर का कपड़ा लेकर डिज़ाइनर से तैयार करा सकती हैं। 

Image credits: our own

गोल्डन शिमर लहंगा

आज कल गोल्डन कलर ट्रेंड में हैं।  ईशा ने गोल्डन लहंगे के साथ डायमंड ज्वेलरी केसरी किया।  इस तरह का लहंगा आप लोकल मार्किट से कपडा खरीद क्र महज़ 4 से 5 हज़ार में तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: our own

वेलवेट लहंगा

वेलवेट लहंगे का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता, इस तरह का सिमिलर लहंगा आप meesho या myntra से कम रेट में खरीद सकती हैं। इसके साथ कुंदन ज्वेलरी शानदार लगेगी। 

Image credits: our own

ईशा अंबानी का रेयर स्प्रिंग Karl Lagerfeld गाउन दीवाना न बना दे!

प्री-वेडिंग के तीसरे दिन 'हेरिटेज इंडियन लुक' में ये सेलेब्स लगे कमाल!

अनंत के लिए स्पेशल डांस कर Radhika Marchant की ब्राइड एंट्री,Video

राधिका मर्चेंट की रेनबो ड्रेस,सनग्लास,सैंडल ! कीमत सुनकर आ जाएगा चक्कर