उम्र को दोगुना कम कर देती है, Nita Ambani की Stylist Hairstyle
Image credits: instagram
साइड बन हेयरस्टाइल
नीता अंबानी ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में बेहद स्टाइलिश हेयर स्टाइल कैरी करती है। नीता अंबानी ने पर्पल ड्रेस में साइड बन बनाया है जो कि बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
Image credits: instagram
वेवी ओपन हेयर विद मांग टीका
नीता अंबानी ने लहंगा लुक को पूरा करने के लिए वेवी ओपन हेयर के साथ मांग टीका लगाया है जो कि उनके लुक को गॉर्जियस बना रहा है।
Image credits: instagram
साइड पार्ट बन
सिंपल लुक फ्लॉन्ट करने के लिए नीता अंबानी अक्सर बन लुक कैरी करती हैं। नीता अंबानी की पर्पल साड़ी के साथ साइड पार्ट बन उन्हें क्लासी लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
सेंटर पार्ट विद गजरा
रॉयल लुक के लिए नीता अंबानी के हेयर स्टाइल से आइडिया लिया जा सकता है। सेंटर पार्ट के साथ नीता अंबानी ने लो लिफ्टेड बन बनाया है जिसमें गजरा लगा हुआ है।
Image credits: instagram
मल्टीपल वेवी हेयरस्टाइल
वेस्टर्न लुक को और कैसे डीसेंट बनाया जा सकता है यह नीता अंबानी से जरूर सीखना चाहिए। स्लीवलेस ड्रेस के साथ नीता अंबानी मल्टीपल लेयर हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Image credits: instagram
बॉटम कर्ल हेयर
एम्ब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर गाउन के साथ नीता अंबानी बॉटम कर्ल हेयर में दिख रही हैं। इस हेयर स्टाइल में नीता अंबानी ने सेंटर के बजाय साइड पार्ट चूज किया है।