गरबा नाइट के लिए आप नुसरत के सिल्वर लहंगे को वियर करें। एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लैक ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं।
इस वक्त प्रिंटेड लहंगे ट्रेंड में हैं। आप सिंपल के साथ कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो नुसरत के व्हाइट प्रिंट लहंगे से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में इस डिजाइन के लहंगे आपको मिल जाएंगे।
अगर आप एथनिक से साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं को एक्ट्रेस के स्लिट स्कर्ट और वन स्ट्रिप टॉप को कॉपी करें। आप इसे सिल्वप ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
गरबा नाइट पर एक्ट्रेस का ब्लैक को आर्ड सेट ट्राई करें। ब्लाउज और दुपट्टे में सिल्वर वर्क है। आप इसे ने मेकअप लुक के साथ वियर कर सकती हैं।
गरबा नाइट पर मॉर्डन दिखना है, तो एक्ट्रेस का ब्लैक पैंट विद क्रॉप टॉप वियर करें। आप सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज को स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो नुसरत भरूचा का व्हाइट पर्ल लहंगा वियर करें। लेयर लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इसे नो ज्वेलरी लुक के साथ रिक्रिएट करें।
गरबा नाइटड के लिए नुसरत भरूचा का ब्लू लहंगा परफेक्ट है। बंधनी पैटर्न का ये लहंगा आप मिनिमल ज्वेलरी और बैंगल्स के साथ कैरी कर सकती हैं।