गरबा नाइट पर कॉपी करें Nushrratt Bharuccha के 8 लहंगे
Image credits: insta
सिल्वर लहंगा
गरबा नाइट के लिए आप नुसरत के सिल्वर लहंगे को वियर करें। एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लैक ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं।
Image credits: insta
प्रिंटेड लहंगा
इस वक्त प्रिंटेड लहंगे ट्रेंड में हैं। आप सिंपल के साथ कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो नुसरत के व्हाइट प्रिंट लहंगे से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में इस डिजाइन के लहंगे आपको मिल जाएंगे।
Image credits: insta
क्राप टॉप स्कर्ट
अगर आप एथनिक से साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं को एक्ट्रेस के स्लिट स्कर्ट और वन स्ट्रिप टॉप को कॉपी करें। आप इसे सिल्वप ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
कोआर्ड सेट
गरबा नाइट पर एक्ट्रेस का ब्लैक को आर्ड सेट ट्राई करें। ब्लाउज और दुपट्टे में सिल्वर वर्क है। आप इसे ने मेकअप लुक के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
पैंट विद क्रॉप टॉप
गरबा नाइट पर मॉर्डन दिखना है, तो एक्ट्रेस का ब्लैक पैंट विद क्रॉप टॉप वियर करें। आप सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज को स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: insta
पर्ल लहंगा
आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो नुसरत भरूचा का व्हाइट पर्ल लहंगा वियर करें। लेयर लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इसे नो ज्वेलरी लुक के साथ रिक्रिएट करें।
Image credits: insta
ब्लू लहंगा
गरबा नाइटड के लिए नुसरत भरूचा का ब्लू लहंगा परफेक्ट है। बंधनी पैटर्न का ये लहंगा आप मिनिमल ज्वेलरी और बैंगल्स के साथ कैरी कर सकती हैं।