Hindi

लंदन में बंगला,करोड़ो की प्रॉपर्टी!जेनिफर लोपेज़ के पडोसी है जॉन अब्राहम

Hindi

जॉन अब्राहम ने खरीदा बंगला

एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम ने 75.07 करोड़ का बंगला खरीदा है, जिसके कारण वह चर्चा में हैं। यह बंगला उन्होंने मुंबई के खार स्थित लिंकिंग रोड पर लिया है, जोकि प्राइम एरिया है।
 

Image credits: our own
Hindi

250 करोड़ से ज़्यादा नेट वर्थ

जॉन अब्राहम एक सफल एक्टर ही नहीं, बल्कि वह बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर भी हैं। GQ India के मुताबिक, साल 2023 में उनकी नेट वर्थ 251 करोड़ रुपये थी। 

Image credits: our own
Hindi

जॉन की गाड़ियों का कलेक्शन

जॉन की गाड़ियों के कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, निसान जीटीआर, ऑडी Q7,ऑडी Q3,मारुति सुजुकी जिप्सी,यामाहा R1,रॉयल एनफील्ड बोर्ड ट्रैकर,यामाहा वी-मैक्स शामिल है।

 

Image credits: our own
Hindi

60 करोड़ का पेण्ट हाउस

बांद्रा में जॉन का  समंदर के किनारे एक पेंटहाउस है, जो 4 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। जॉन के इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपये है।


 

Image credits: our own
Hindi

अमेरिका में आलीशान घर, लंदन में प्रॉपर्टी

जॉन अब्राहम का अमेरिका मे आलीशान घर है। यहां जेनिफर लोपेज, ब्रेट पिट  समेत कई हॉलीवुड स्टार्स रहते हैं। लंदन में जॉन की प्रॉपर्टी है,जहां उनके प्रोडक्शन हाउस का  हेडक्वॉर्टर है।

 

Image credits: our own
Hindi

मुंबई में 21 करोड़ का ऑफिस और आर्किटेक्ट कंपनी

मुंबई के खार इलाके में उनका ऑफिस है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह जगह उन्होंने 2016 में खरीदी थी। यहीं पर उनकी आर्किटेक्ट कंपनी है, जिसे भाई और पापा संभालते हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

जॉन अब्राहम की फीस

जॉन अब्राहम फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं।उनकी  फीस करोड़ों में हैं। वह शाहरुख खान स्टारर 'पठान' में नजर आए थे, इसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये फीस ली थी।

 

Image credits: our own
Hindi

स्पोर्ट्स और जिम चेन

जॉन अब्राहम  इंडियन सुपरलीग में फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और हॉकी टीम दिल्ली वेवराइटर्स के सह-मालिक हैं। जॉन अब्राहम की अपनी फिटेनस चेन भी है, जिसका नाम JA Fitness है। 

Image credits: our own

महज़ 5 साल में जान्हवी कपूर की नेट वर्थ हुई इतने मिलियन ! होश उड़ जाएंगे

घी से लेकर समोसा तक कई देश में बैन हैं भारतीयों के ये फेवरेट फूड

परिवार और दोस्तों को खास शायरी भेजकर Happy New Year 2024 करें विश

न बाली न मालदीव,2024 में पार्टनर संग करें ये प्लेस Explore