Lifestyle

महज़ 5 साल में जान्हवी कपूर की नेट वर्थ हुई इतने मिलियन ! होश उड़ जाएंगे

Image credits: our own

हाईएस्ट पेड ऐक्ट्रेस हैं

 जान्हवी ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड मे एंट्री लिया था। पहली ही फिल्म से जाह्नवी ने एक्टिंग में लोहा मनवा लिया,कम समय मे जाह्नवी हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं

Image credits: our own

एक फिल्म का 5 करोड़

जाह्नवी ने कई शानदार फिल्में की। फिल्म ही नही,उनकी संपत्ति में भी खूब इजाफा हुआ। रिपोर्ट्स की माने तो जाह्नवी हर फिल्म के 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। 

Image credits: our own

पहली फिल्म के मिले थे 45 लाख

रिपोर्ट की मानें तो उन्हें पहली फिल्म धड़क के लिए महज 45 लाख रुपये मिले थे।  इसके अलावा एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से भी वह मोटी कमाई करती हैं।

Image credits: our own

नेट वर्थ है मिलियन्स में

जान्हवी की नेट वर्थ मिलियन्स में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023  में जाह्नवी की कुल संपत्ति लगभग 85  करोड़ से उपर है। 

Image credits: our own

ब्रांड से कमाती है लाखों में

जान्हवी कपूर नायका,कोक,पेप्सी,लावी ,SAMSUNG, जियो जैसे ब्रांड को एंडोरसे करती हैं और करोड़ों कमाती हैं। 
 

Image credits: our own

जान्हवी कपूर का घर

वैसे तो जान्हवी अपने पिता के आलीशान बंगले में रहती हैं लेकिन पिछले दिनों उन्होंने जुहू में एक घर खरीदा है। इस घर की कीमत 38 करोड़ रुपये तक की जा रही है।

 

 

Image credits: our own

जान्हवी कपूर कार कलेक्शन

जान्हवी कपूर के पास लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन हैं।उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलई है,जिसकी 85 लाख रुपये है।इसके अलावा 54 लाख की ऑडी ए6 और लैंड रोवर रेंज स्पोर्ट्स एचएसआई है।

Image credits: our own

घी से लेकर समोसा तक कई देश में बैन हैं भारतीयों के ये फेवरेट फूड

परिवार और दोस्तों को खास शायरी भेजकर Happy New Year 2024 करें विश

न बाली न मालदीव,2024 में पार्टनर संग करें ये प्लेस Explore

चट से गायब होगा New Party का हैंगओवर, अपनाएं ये रेमिडी