Hindi

24 सितंबर को Parineeti बनेंगी Raghav की दुल्हन,Wedding Card आया सामने

Hindi

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को होगी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके अनुसार दोनों की शादी 24 सितंबर को पंजाबी रीति रिवाज से होगी। 

Image credits: our own
Hindi

उदयपुर के लीला पैलेस में होगी शादी

 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी। दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है।   शाम को संगीत सेरेमनी होगी जिसकी थीम 90s बेस्ड होगी।   

Image credits: our own
Hindi

24 को लेक पैलेस से निकलेगी राघव की बारात

24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी । दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी और लीला पैलेस पहुंचेगी।

Image credits: our own
Hindi

6 बजे होगी परिणीति की विदाई

लीला पैलेस में 24 की दोपहर 3:30 बजे जयमाला कार्यक्रम होगा। शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी।

Image credits: our own
Hindi

रात 8.30  बजे होगा राघव और परिणीति का रिसेप्शन

24 सितम्बर को होटल लीला पैलेस में रिसेप्शन रखा गया है, जिसे 'A Night of Amore' थीम दी गई है। यह रिसेप्शन रात 8:30 बजे से होगा। 

Image credits: our own
Hindi

एक नहीं दो रिसेप्शन होंगे कपल के

परिणीति और राघव का उदयपुर के बाद 30 सितम्बर को चंडीगढ़ में भी एक वेडिंग रिसेप्शन होगा।

Image credits: our own
Hindi

13 मई को हुई थी परिणीति और राघव की सगाई

 परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की थी।  सगाई का फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था।  फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। 

Image credits: our own
Hindi

कॉलेज से एक-दूसरे को जानते हैं परिणीति और राघव

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों बेहद पुराने दोस्त हैं। दोनों ने इंग्लैंड में पढ़ाई की है।

Image credits: our own
Hindi

परिणीति से मिलने फिल्म के सेट पर जाते थे राघव

परिणीति 2022 में  पंजाब में फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं। राघव  तब परिणीति से मिलने फिल्म के सेट पर जाते थे।

Image credits: our own

फेस्टिव सीजन में दिखना है ग्लैमरस, पहनें Pooja Hegde के लेटेस्ट लुक

पहले ऐसी दिखती थीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, अब हीरोइन से कम नहीं

करवाचौथ पर किंजल के ब्लाउज डिजाइन पहन पिया के दिल पर करें कब्जा

Ganesh Chaturthi 2023 पर करें ऐसी डेकोरेशन, ताकते रह जाएंगे लोग