Lifestyle

देसी खान नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज,इस चीज के बिना नहीं गुजरता दिन

Image credits: insta-neeraj____chopra

नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की आस

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की आस है। अभी तक भारत के खाते में केवल 3 ही पदक आये हैं। ऐसे में उनकी पर्फॉर्मेंस पर देशभर की नजर होगी।

Image credits: insta-neeraj____chopra

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा

बीते कई चैपिंयनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि वह खुद को फिट रखने के लिए कैसी डाइट लेते हैं।

Image credits: insta-neeraj____chopra

नीरज चोपड़ा डाइट प्लान

नीरज चोपड़ा का पूरा फोकस फिटनेस पर रहता है। जिस वजह से वह बड़ी सी बड़ी चैपिंयनशिप भी आसानी से जीत जाते हैं। वह खाने में बिल्कुल सादा और देसी खाना लेते हैं।

Image credits: insta-neeraj____chopra

जिम से पहले नारियल पानी

नीरज चोपड़ा सुबह उठने के बाद सीधे नारियल पानी पीते हैं। वह वर्कआउट के बाद एग का व्हाइट पार्ट के साथ ब्राउन ब्रेड,दलिया और फ्रूट जूस लेते हैं।

Image credits: insta-neeraj____chopra

लंच में शामिल होता है चिकन

वहीं फिटनेस मेंनटेन करने के लिए नीरज चोपड़ा ग्रिल्ड चिकन,चावल और दही लेते हैं। साथ में योगार्ट सलाद भी होता है। वहीं ज्यादा भूख लगने पर ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी करते हैं।

Image credits: insta-neeraj____chopra

डिनर में नो कॉर्ब्स

नीरज चोपड़ा फिट रहने के लिए डिनर में नो कॉर्ब्स डाइट अपनाते हैं। वह ज्यादातर खाने में उबली हरी सब्जियां खाते हैं या फिर सिंपल सूप पीना पसंद करते हैं। 

Image credits: insta-neeraj____chopra

सोने से पहले दूध का सेवन

वहीं नीरज चोपड़ा हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। जहां दूध और घी के बिना खाना पूरा नहीं होता। इसलिए वह सोने से पहले दूध जरूर लेते हैं। 

Image credits: insta-neeraj____chopra

चीट पर मीठे का सेवन

नीरज चोपड़ा मीठे के दीवाने हैं लेकिन फिटनेस की वजह से वह केवल चीट डे पर इसका सेवन करते हैं। उन्होंने आइसक्रीम और गुलाब जामुन बहुत पसंद हैं। 

Image credits: insta-neeraj____chopra

तीज 2024 पर मिलेगा सुपरहिट लुक, चुनें Surbhi Jyoti जैसे Blouse Designs

Hariyali Teej 2024 का व्रत रह जाएगा अधूरा,अगर भूल कर करीं ये 6 गलतियां

राखी पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा,चबी गर्ल्स पहनें Manisha Rani से 10 ब्लाउज

2 क्विंटल का इंसान खाता था 200g शुगर, ऐसे कर लिया 104 Kg Weight loss