अगर नेकलेस या फिर ज्वेलरी पहनने का मन नहीं है तो आप डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिंपल या फिर हैवी दोनों ही साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
हैवी ब्रैस्ट को सपोर्टिव लुक देने के लिए आप डीप वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। लुक इनहेंस करने के साथ ही ऐसे ब्लाउज बेहद हॉट लुक देते हैं।
अगर टोंड फिगर रिवील करना है तो ट्यूब ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे ब्लाउज में स्ट्रेप नहीं होते हैं। आप साड़ी या फिर लहंगे से मैचिंग नेकलेस पहन लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
एंब्रॉयडरी या फिर नेट साड़ी के साथ डीप वी नेक या यू नेक ब्लाउज पसंद किए जाते हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में मोटी या पतली स्ट्रैप बनवाई जा सकती है।
नूडल स्ट्रेप ब्लाउज की पलती स्ट्रेप होती है। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ नूडल स्ट्रेप बनवा सकती हैं।
कृति सेनन ने 2 स्ट्रेप ब्लाउज वाला एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। आप सोबर पार्टी वियर लुक के लिए ऐसे ब्लाउज आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
सीक्वेन साड़ी के साथ पलती स्ट्रेप के प्लेन ब्लाउज वियर कर आप हॉट डीवा लगेंगी। ऐसे ब्लाउज के साथ अपनी पसंद की नेकलाइन चुनिए।
भूमि पेडनेकर के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक हॉट एंड ट्रेंडी ब्लाउज का कलेक्शन है। प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज आपको डबल हॉट लुक देंगे।