Lifestyle

हद से ज्यादा Glamorous बनने की मिलेगी तारीफ,चुनें 8 Sleeveless Blouse

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर नेकलेस या फिर ज्वेलरी पहनने का मन नहीं है तो आप डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिंपल या फिर हैवी दोनों ही साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी ब्रैस्ट को सपोर्टिव लुक देने के लिए आप डीप वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। लुक इनहेंस करने के साथ ही ऐसे ब्लाउज बेहद हॉट लुक देते हैं।

Image credits: instagram

ट्यूब ब्लाउज

अगर टोंड फिगर रिवील करना है तो ट्यूब ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे ब्लाउज में स्ट्रेप नहीं होते हैं। आप साड़ी या फिर लहंगे से मैचिंग नेकलेस पहन लुक में चार चांद लगा सकती हैं। 

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

एंब्रॉयडरी या फिर नेट साड़ी के साथ डीप वी नेक या यू नेक ब्लाउज पसंद किए जाते हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में मोटी या पतली स्ट्रैप बनवाई जा सकती है। 

Image credits: instagram

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज की पलती स्ट्रेप होती है। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ नूडल स्ट्रेप बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

2 स्ट्रेप ब्लाउज

कृति सेनन ने 2 स्ट्रेप ब्लाउज वाला एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। आप सोबर पार्टी वियर लुक के लिए ऐसे ब्लाउज आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

डबल स्ट्रेप ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ पलती स्ट्रेप के प्लेन ब्लाउज वियर कर आप हॉट डीवा लगेंगी। ऐसे ब्लाउज के साथ अपनी पसंद की नेकलाइन चुनिए। 

Image credits: instagram

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

भूमि पेडनेकर के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक हॉट एंड ट्रेंडी ब्लाउज का कलेक्शन है। प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज आपको डबल हॉट लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Find Next One