Lifestyle

घर में इन 6 समस्याओं का होना देता है पितृ दोष का संकेत

Image credits: Getty

बिना कारण के तनाव

यदि आपके घर में बिना किसी कारण के तनाव बना रहता है तो इसकी वजह पितृ दोष हो सकता है। इसमें कभी—कभी तनाव की वजह भी नहीं मालूम चलती है। 
 

 

Image credits: Getty

घर में पीपल का पौधा उगना

अगर आपके घर में पीपल का पौधा उग रहा है तो यह भी पितृ दोष के संकेत देता है। इसे तोड़कर हटाने से परहेज करना चाहिए।

Image credits: Social Media

तुलसी के पौधे का सूखना

यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है तो इसका कारण भी पितृ दोष हो सकता है। तुलसी का संबंध सुख-समृद्धि से माना जाता है।

Image credits: Social Media

घर में लड़ाई झगड़ा बढ़ना भी वजह

यदि आपके घर में बिना किसी कारण के लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हैं तो इसकी वजह भी पितृ दोष हो सकता है। पति पत्नी के बीच मनमुटाव भी होता है।

Image credits: Getty

सेहत पर असर

परिवार के लोगों की सेहत अक्सर बिना किसी खास वजह के खराब हो रही है तो इसका कारण भी पितृ दोष हो सकता है। 
 

Image credits: FREEPIK

छोटी चीजों को लेकर ज्यादा चिंता

यदि आपके परिवार में चिंता बढ़ रही है, खासकर किसी छोटी चीज को लेकर। तो यह भी पितृ दोष का संकेत हो सकता है।  

Image credits: Pexels

कैसे दूर करें पितृदोष?

घर में पितृदोष है दूर करने के लिए श्राद्ध पक्ष में तर्पण और पिंडदान करना चाहिए। ब्राह्मणों को भोजन कराने से भी पितृदोष दूर होता है।

Image credits: Facebook

रोटी और चावल में क्या सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?

कुत्तों से सीखें ये 8 गुण, चाणक्य मानते थे इन्हें खुशहाल जीवन का राज

एक महीने बिना चीनी रहें: जानें कितना बदल जाएगा आपका शरीर?

शुगर को कहें अलविदा: जानें 6 अचूक आयुर्वेदिक टिप्स