Lifestyle

2nd प्री वेडिंग फंक्शन में कहर ढाएंगी राधिका मर्चेंट,पहनेंगी ऐसा आउफिट

Image credits: instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 29 मई से 1 जून तक क्रूज शिप पर होगा।  जिसमें देश-विदेश के कई VVIP शिरकत करेंगे। वहीं हर किसी को अंबानी फैमिली के आउटफिट्स का इंतजार है।

Image credits: Instagram

हटकर होंगे राधिका मर्चेंट के आउटफिट्स

प्री वेडिंग फंक्शन अलग-अलग थीम पर होगा। जहां ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट डिफरेंट टाइप की ड्रेस कैरी करेंगी। इसी बीच उनके एक आउटफिट की डिटेल सामने आई है जिसे जान सब हैरान रह गए।

Image credits: Instagram

स्पेस टेक्नोलॉजी से बनी ड्रेंस पहनेंगी राधिका मर्चेंट

प्री वेडिंग फंक्शन स्पेस थीम पर होगा। जिसके लिए राधिका मर्चेंट ने फेमस डिजाइन ग्रेस लिंग की ड्रेस चुनी है। ये आउटफिट स्पेस टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है जो बेहद खास होने वाली हैं।

 

 

Image credits: Instagram

गेलेक्टिक राजकुमारी लगेंगी राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट को इस ड्रेस से गेलेक्टिक प्रिंसेस का लुक देने की कोशिश की जाएगी। आउटफिट में 3डी हैवी वर्क, मैटेलिक शाइन और एयरोस्पेस एल्युमिनियम टेक्नोलॉजी से तैयार किया जाएगा।

Image credits: our own

पहले प्री वेडिंग फंक्शन में थे राधिका मर्चेंट के जलवे

एक तरफ जहां राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन आउटफिट का इंतजार बेसब्री से है तो इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन में भी उन्होंने एक से बढ़कर आउटफिट से महफिल लूट ली थी।

Image credits: instagram

हस्ताक्षर सेरेमनी पर पहनीं सोने की साड़ी

राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग की हस्ताक्षर सेरेमनी पर 3डी प्लोरल प्रिंट पर बनी गोल्डन साड़ी पहनी। जिसपर सोने के धागों का वर्क था। उन्होंन डायमंड जूलरी से लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: Instagram

गोल्डन गाउन में राधिका मर्चेंट का कहर

प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट का गोल्डन गाउन लुक भी खूब वायरल हुआ था। जहां उन्होंने मनीष मल्होत्रा का आउटफिट चुना। अटायार में बारीकी से जरदोजी वर्क था जो शानदार लग रहा था।

Image credits: Instagram

3ड्री प्रिंट फ्लोरल लहंगा

प्री वेडिंग फंक्शन से पहले गुजराती रस्म में राधिका मर्चेंट ने अनामिका खन्ना का न्यूड नेवी कलर फ्लोरल प्रिंट लहंगा। साथ में सेटल मेकअप और डायमंड जूलरी अटायर की खूबसूरती बढ़ा रही है।

Image credits: instagram

रिंग सेरेमनी में राधिका का पिंक अवतार

 इंगेजमेंट सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने फ्यूशिया रंग का थ्रेड वर्क लहंगा कैरी किया था। जो फुल ब्राइड वाइब दे रहा है। दुल्हन के आउटफिट को अनकट एमराल्ड डायमंड गॉर्जियस बना रही है।

Image credits: our own

Nita Ambani से महंगी प्रियंका चोपड़ा की जूलरी, पहना 358 करोड़ का हार

गर्मियों में राहत से भर देंगे,Janhvi Kapoo के 8 लेटेस्ट Strap ब्लाउज

गजगामिनी फेम Aditi Rao Hydari के 8 ड्रेस, कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट

लचक उठेगी कमरिया, जब कैरी करेंगी वहीदा जैसे 10 ब्लाउज डिजाइन