Hindi

गर्मियों में राहत से भर देंगे,Janhvi Kapoo के 8 लेटेस्ट Strap ब्लाउज

Hindi

पर्ल स्ट्रेप ब्लाउज

अगर ब्लाउज के स्ट्रेप में थोड़ी सी क्रिएटीविटी की जाए तो लुक इनहेंस हो जाता है। पर्ल से सजे ब्लाउज के स्ट्रेप के साथ ही जाह्नवी के ब्लाउज में नीचे की ओर कौढ़ी लटकन भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

लेदर नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

जाह्नवी कपूर ने जॉर्जेट साड़ी के साथ लेदर स्ट्रेप वाला ब्लाउज कैरी किया है। नूडल स्ट्रेप बना ब्लाउज आप आसानी से हजार रुपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर-कौढ़ी स्ट्रेप ब्लाउज

मिरर एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजे सूट, साड़ियां और ब्लाउज गर्मियों में सोबर लुक देते हैं। जाह्नवी कपूर के साड़ी के साथ कैरी किए ब्लाउज में मिरर और कौढ़ी लगी दिख रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेप बैकलेस ब्लाउज

जाह्नवी कपूर ने सिल्वर ग्रे लुक वाला स्ट्रेप बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। शाइनिंग लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज ब्रालेट पैर्टन में है। आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करा सकती हैं। 
 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीस्टोन वर्क ब्लाउज

जाह्नवी का मल्टीकलर स्टोन वर्क वाला ब्लाउज हैवी के साथ ही स्टाइलिश भी है। मार्केट में आपको ऐसे ब्लाउज के फैब्रिक मिल जाएंगे। आप टेलर से भी ऐसे ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बीड्स वर्क स्ट्रेप ब्लाउज

लाल साड़ी में जाह्नवी कपूर सीजलिंग लुक देखने लायक है। प्लेन साड़ी में बीड्स वर्क स्ट्रेप ब्लाउज खूब जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक स्ट्रेप ब्लाउज

सीक्वेंन वर्क से सजा स्ट्रेप ब्लाउज जाह्नवी कपूर की शीर साड़ी में चार चांद लगा रहा है। आप भी झीनी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

गजगामिनी फेम Aditi Rao Hydari के 8 ड्रेस, कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट

लचक उठेगी कमरिया, जब कैरी करेंगी वहीदा जैसे 10 ब्लाउज डिजाइन

मानुषी छिल्लर के 8 सूट पहन कर लगेंगी ब्यूटी क्वीन, तीसरा सूट रॉयल है

भीषण गर्मी में रूह को राहत और सुकून से भर देगा, भारत का मिनी थाईलैंड