Lifestyle

45 की उम्र में लगेंगी अप्सरा, पहने मल्लिका शेरावत स्टाइल साड़ी

Image credits: our own

मरून साड़ी

 मरून कलर की साड़ी के बॉर्डर पर सेम कलर की लेस लगी है। स्लीवलेस ब्लाउज लुक में हॉटनेस ऐड कर रहा है। समर्स में आप इस साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट साड़ी

फ्रेंड की इंगेजमेंट सेरिमनी में जाना है तो मल्लिका की लहंगा साड़ी परफेक्ट है जिस पर गोल्डन वर्क है।उन्होंने लेयर्ड इयररिंग पहनी है।  जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

रेड सिक्विन साड़ी

रेड  सिक्विन साड़ी पर मल्लिका ने सिक्विन का सिल्वर स्ट्रैप ब्लाउज पहना है । कानों में मोतियों की झुमकी और बालों में गुलाब लगाकर लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

प्लेन ऑरेंज साड़ी

सिंपल लुक चाहती हैं तो मल्लिका की ऑरेंज साड़ी को वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया जिसमे वह बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: our own

ब्लू साड़ी

स्काई ब्लू साड़ी के साथ मल्लिका ने झुमकी रिंग पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की साड़ी 1000 ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज साड़ी पर ब्लू एंब्रॉयडरी है।मल्लिका ने बिंदी,खुले बाल,कानों में रिंग के साथ खुद को तैयार किया है जिसमें वह भारतीय नारी लग रही है। मीशो पर ये साड़ी 1000 रु में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

गर्मियों में शरीर को रखेगा कूल-कूल, जानिए Chia Seeds के 6 फायदे

लगेंगी एकदम रॉयल महारानी, पहनें Mrunal Thakur की 8 लेटेस्ट साड़ियां

गिरेंगी हुस्न की बिजलियां जब पहनेंगी Alia Bhatt के 8 डिजाइनर ब्लाउज

'साइलेंट किलर' High Blood Pressure को बिना दवा के ऐसे भगाएं दूर