Lifestyle
कद्दू में पाए जाने वाले विटामिन ए, सैलिसिलिक एसिड और बीटा कैरोटीन स्किन की समस्याओं जैसे कि मुहांसों के दाग, झुर्रियों को कम करते हैं। पंपकिन फेस मास्क घर में आसानी से बन जाता है।
कद्दू का फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक चौथाई कप पके कद्दू का पल्प,1 चम्मच शहद और कुछ मात्रा में दालचीनी पाउडर चाहिए।
एक कांच के जार में कद्दू के पल्प, शहद और दालचीनी पाउडर को अच्छी तरीके से मिला लें। अब इसे तब तक मिलाएं जब तक की ये पूरी तरह से न मिल जाएं।
आप हेल्दी स्किन के लिए कद्दू के फेस मास्क को चेहरे, हाथ और गर्दन में लगा सकती हैं। फेस मास्क लगाने के 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
कद्दू में पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन यानी कि विटामिन ए कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे त्वचा के दाग धब्बे कम होते हैं और स्किन हेल्दी बनती है।
पंपकिन में कुछ मात्रा में जिंक भी पाया जाता है। जिंक स्किन को UV रेज यानी की खतरनाक अल्ट्रावायलेट रेज से बचने का काम करता है। इससे स्किन डल नहीं होता है।
एंटीऑक्सीडेंट युक्त पंपकिन फेस मास्क हफ्ते में एक से दो बार लगाया जा सकता है। आप पंपकिन फेस मास्क को पांच दिनों तक रेफ्रिजरेटर में रख भी सकती हैं।