Lifestyle

दाग,मुहांसों और झुर्रियों की होगी छुट्टी, ट्राई करें Pumpkin Face Mask

Image credits: FREEPIK

पंपकिन फेस मास्क के फायदे

कद्दू में पाए जाने वाले विटामिन ए, सैलिसिलिक एसिड और बीटा कैरोटीन स्किन की समस्याओं जैसे कि मुहांसों के दाग, झुर्रियों को कम करते हैं। पंपकिन फेस मास्क घर में आसानी से बन जाता है। 

Image credits: PINTEREST

पंपकिन फेस मास्क इंग्रीडिएंट्स

कद्दू का फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक चौथाई कप पके कद्दू का पल्प,1 चम्मच शहद और कुछ मात्रा में दालचीनी पाउडर चाहिए।

Image credits: PINTEREST

ऐसे बनाएं कद्दू का फेस पैक

एक कांच के जार में कद्दू के पल्प, शहद और दालचीनी पाउडर को अच्छी तरीके से मिला लें। अब इसे तब तक मिलाएं जब तक की ये पूरी तरह से न मिल जाएं। 

Image credits: PINTEREST

लगाएं चेहरे, गर्दन और हाथों में

आप हेल्दी स्किन के लिए कद्दू के फेस मास्क को चेहरे, हाथ और गर्दन में लगा सकती हैं। फेस मास्क लगाने के 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

Image credits: PINTEREST

हेल्दी स्किन के लिए बीटा कैरोटिन

कद्दू में पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन यानी कि विटामिन ए कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे त्वचा के दाग धब्बे कम होते हैं और स्किन हेल्दी बनती है।

Image credits: PINTEREST

UV रेज से होती है प्रोटक्शन

पंपकिन में कुछ मात्रा में जिंक भी पाया जाता है। जिंक स्किन को UV रेज यानी की खतरनाक अल्ट्रावायलेट रेज से बचने का काम करता है। इससे स्किन डल नहीं होता है।

Image credits: PINTEREST

स्टोर कर सकती हैं फेस मास्क

एंटीऑक्सीडेंट युक्त पंपकिन फेस मास्क हफ्ते में एक से दो बार लगाया जा सकता है। आप पंपकिन फेस मास्क को पांच दिनों तक रेफ्रिजरेटर में रख भी सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Find Next One