अनंत के लिए स्पेशल डांस कर Radhika Marchant की ब्राइड एंट्री,Video
Image credits: instagram
पारंपरिक तरीके से राधिका मर्चेंट की एंट्री
प्री वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के लिए महाआरती का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान भारतीय संस्कृति की झलक देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया।
Credits: others
राधिका मर्चेंट की एंट्री का वेट करते लोग
अनंत अंबानी राधिका की स्टेज पर एंट्री का वेट कर रहे है। पीछे नीता-मुकेश अंबानी,ईशा अंबानी और पूरा परिवार खड़ा है जो खूबसूरत पर का गवाह बना।
Credits: our own
राधिका ने ली शानदार एंट्री
वीडियो में देखा जा सकता है,राधिका ने पेस्टल कलर साड़ी-लहंगा में नजर आ रही है। वह अनंत के लिए डांस भी करती हैं। वहीं अनंत हाथ पकड़ कर उन्हें स्टेज पर लाते हैं।
Credits: our own
झूमते दिखे अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन
महाआरती के बाद सेलेब्स के लिए स्पेशल प्रोग्राम रखा गया। जहां अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं।
Credits: our own
ईशा अंबानी का गजब लुक
अनंत अबांनी के प्री वेडिंग फंक्शन में ईशा अंबानी का लुक गजब रहा। उन्होंने भाभियों को हर आउटफिट में पीछे छोड़ा। पार्टी के तीसरे दिन ईशा ने एम्राल्ड टॉप को ट्राउजलर संग वियर किया।
Image credits: instagram
स्पेशल है ईशा अंबानी का टॉप
ईशा अंबानी ने Alexander McQueen का क्रिस्टल एम्बेलिश्ड सेक्विन्ड सिल्क क्रेप बस्टियर टॉप पहना है। जो यूनिक होने के साथ सेसी लग रहा है। उन्होंने डायमंड इयररिंग्स संग लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
श्लोका मेहता का सेसी लुक
वहीं प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे श्लोका अंबानी का लुक भी सामने आया है। जहां श्लोका ने Oscar De La Renta का कॉस्टूयम टॉप पहना है। वहीं पैंट Pre Fall 2024 collection से ली गई है।