Lifestyle

राधिका मर्चेंट की रेनबो ड्रेस, सनग्लास, सैंडल !कीमत सुन आ जाएगा चक्कर

Image credits: our own

मार्वलस लुक में दिखीं राधिका

राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन में आशीष गुप्ता की डिजाइन की हुई रेनबो ड्रेस पहना।

Image credits: our own

लुक की है चर्चा

राधिका के आउटफिट, सनग्लास और सैंडल सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं। लेकिन कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

Image credits: our own

ड्रेस की प्राइस

आशीष गुप्ता द्वारा डिजाइन की हुई इस ड्रेस की कीमत 1930 यूरो यानी की 223000 रूपये  है

Image credits: our own

डायमंड जड़ी कोरल सैंडल

राधिका ने Monolo Blahnik ब्रांड की ग्रीन  हील पहना था जिस पर डायमंड जुड़ा हुआ था। इसकी कीमत 1850 डॉलर यानी की 152000 रुपये है।

Image credits: our own

सनग्लास की कीमत

राधिका ने हार्ट शेप सनग्लास पहना था जो की Cartier ब्रांड का था। रिमलेस हार्ट शेप सनग्लास की कीमत 2100 डॉलर यानी की 173000  रूपये  है।

 

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर छाई रही तस्वीर

राधिका की तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर को खूब अपनी तरफ अट्रेक्ट किया। वही दुल्हन का यह कूल लुक लोगों को खूब पसंद आया

Image credits: our own

ससुर को Anant Ambani ने लगाया गले,नीता अंबानी के नेकलेस ने लूटी महफिल

Nita Ambani के लिए 'डॉन' बने मुकेश अंबानी,Video देख रह जाएंगे दंग

देवर की शादी में लगेंगी हीरोइन ! जब पहनेंगी जहान्वी कपूर जैसी साड़ियां

पति संग रोमाटिंक हुईं Isha Ambani,आकाश-श्लोका ने भी किया Dance