Nita Ambani के लिए 'डॉन' बने मुकेश अंबानी,Video देख रह जाएंगे दंग
lifestyle Mar 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
नीता अंबानी के लिए डॉन बने मुकेश अंबानी
कहते हैं प्यार इंसान से कुछ भी करवा देता है। इसकी झलक भी तब देखने को मिली जब अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में मुकेश अंबानी का डॉन लुक सामने आया है।
Image credits: instagram
Hindi
डॉन लुक में छा गए मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी डॉन की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। जहां नीता अंबानी आकर उन्हें बुलाती है और फिर चलने के लिए कहती हैं। बाद में मुकेश नीता को घर का असली डॉन बताते हैं।
Hindi
पापा मुकेश अंबानी की परफॉर्मेंस से खुश अनंत
वहीं मुकेश अंबानी की परफॉर्मेंस देखकर अनंत अंबानी खुशी से ताली बजाने लगाते हैं। जिसकी फोटो भी सामने आई है।
Image credits: Instagram
Hindi
जोर से हंसे श्लोका-आकाश
अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू अंबानी भी सास नीता अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी की एक्टिंग देखकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
Image credits: insta- shloka_ambani
Hindi
ईशा अंबानी ने रेड ड्रेस में लूटी महफिल
भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में ईशा अंबानी का लुक सबसे हटकर रहा। उन्होने मनीष मल्होत्रा की रेड सीक्वेंस ड्रेस में महफिल लूट ली। एम्राल्ड नेकलेस लुक में चार चांद लगा रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेटं के प्री वेडिंग फंक्शन भले अभी हो रहो हैं लेकिन दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी।