शादी से पहले Radhika Merchant की पार्टी, नाइट सूट में आईं नजर
Hindi

शादी से पहले Radhika Merchant की पार्टी, नाइट सूट में आईं नजर

शादी की तैयारियों में जुटे अनंत-राधिका
Hindi

शादी की तैयारियों में जुटे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले दोनों वेडिंग शॉपिग में जुटे हैं। कपल को दुबई में देखा गया वहीं अब राधिका ने बेचलेरेट पार्टी की है।

Image credits: Instagram
शादी से पहले राधिका मर्चेंट की मस्ती
Hindi

शादी से पहले राधिका मर्चेंट की मस्ती

दुल्हन बबने से पहले राधिका मर्चेंट सिंगल लाइफ का पूरा मजा उठाना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल है जहां वह गर्ल गैंग के साथ ब्राइडल शॉवर पार्टी करते नजर आ रही हैं। 

Image credits: Instagram
पिंक नाइट सूट में दिखी गर्ल गैंग
Hindi

पिंक नाइट सूट में दिखी गर्ल गैंग

ब्राइडल शॉवर में राधिका की गर्ल गैंग ने पिंक नाइट सूट पहना हुई है। जहां जाह्नवी कपूर भी थीं। राधिका इस दौरान खूब मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

जामनगर में हुए थे प्री वेडिंग फंक्शन

राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में 1-3 मार्च तक हुए थे। जहां रिहाना से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक ने शिरकत की थी। प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका ने शानदार आउटफिट कैरी किए थे।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का गुजराती लुक

प्री वेडिंग फंक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा राधिका के गुजराती लुक के हुई थी। जहां उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे पिंक लहंगे ऑरेंज ब्लाउज और हैवी जूलरी के साथ पेयर किया था। 

Image credits: others
Hindi

सोने की धागों से बनी साड़ी

वहीं हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका ने सोने की धागों से बनी फ्लोर प्रिंट साड़ी पहनी थीं। जिसमें वह अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने डायमंड जूलरी संग लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस गाउन

प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका का गोल्डन सीक्वेंस गाउन भी छा गया था। जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। हैवी दुपट्टा और डायमंड जूलरी उनके लुक चार चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रेप पिंक गाउन

राधिका मर्चेंट बेहद स्टाइलिश हैं। उन्होंने प्री वेडिंग फंक्शन में क्रिस्टल वर्क क्रेप पिंक गाउन कैरी किया था। जिसे अरब डिजाइनर से डिजाइन किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

रिंग सेरेमनी में पहना लहंगा

वहीं इससे पहले रिंग सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने फ्यूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था। जिसमें हैवी वर्क था। उन्होंने स्टोनकट जूलरी संग लुक कंप्लीट किया था। 

Image credits: others

गर्मियों की कर देंगे छुट्टी, Shraddha Kapoor के 7 Summer आउटफिट्स

फूल सी खिल जाएगी स्किन, फॉलो करें Tejasswi Prakash के डाइट एंड फिटनेस

हक्का-बक्का रह जाएंगी सास,पहनकर तो देखें Tara Sutaria के Blouse Design

गर्मियों में इन तरीकों से खुद रखें ठंडा, नहीं बढ़ेगा शरीर का टेम्परेचर