Lifestyle

करोड़ों के हैंडबैग्स की शौकीन Radhika Merchant,सास को भी देती मात

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट- अनंत अंबानी की वेडिंग

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे लेकिन उससे पहले दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।

Image credits: instagram

शुरू हुए अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। अंबानी फैमिली जामनगर पहुंच चुकी हैं। कार्यक्रम 1-3 मार्च तक चलेंगे। जहां देश-विदेश के 1 हजार मेहमान शामिल होंगे। 

Image credits: social media

बेहद स्टाइलिश हैं राधिका मर्चेंट

नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी उनकी तरह बेहद स्टाइलिश हैं। उनका फैशन सेंस फैंस को रास आता है। इतना ही नहीं राधिका को नीता अंबानी की तरह लग्जरी बैग्स का शौक है। 

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट ने कैरी किया 1 करोड़ का बैग

पिंक साड़ी में राधिका खूबसूरत लग रही हैं। जहां लुक के साथ राधिका ने Hermes के Bubblegum pink Kelly mini alligator बैग को कैरी किया था। जिसकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख रुपए है। 

 

 

Image credits: social media

लग्जरी हैंडबैग्स की शौकीन राधिका

इश फोटो में राधिका मर्चेंट ओरी के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ब्लू प्रिंट मिडी पहनी है। ड्रेस साथ उन्होंने ini Kelly matte alligator leather bag कैरी किया है जो 79,66,000 का है।

 

Image credits: social media

ईशा अंबानी के साथ की ट्यूनिंग

मुंबई के एक इवेंट में राधिका अंबानी ईशा अंबानी के साथ दिखाई थीं। दोनों ने सेम कलर बैग कैरी किया था। ये मिनि बैग Dior कंपनी के थे। जिसकी कीमत दस लाख रुपए है। 

 

Image credits: social media

5 लाख के बो-क्लच में राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट 5 लाख के बो-क्लच में नजर आई थीं। उन्होंने नीता अंबानी के साथ Judith Leiber Bow' clutch का बैग कैरी किया था। जिसने बेहद सुर्खियां बंटोरी थीं।

 

Image credits: social media

ब्लू मिनी बैग

राधिका मर्चैंट ने Hermès  का ब्लू मिनी बैग कैरी किया है। जिसकी कीमत 16 लाख रुपए हैं। वहीं उन्होंने फ्लोर ड्रेस के साथ प्लोटर सैंडल पहनी है जिसकी कीमत लाखों में है। 
 

Image credits: social media

क्यों होता है Leap Year? मोहब्बत से कनेक्शन,इज़हार न करने पर जुर्माना

Radhika Merchant ने प्री वेडिंग फंक्शन में पहना दीपिका जैसा सूट?

हेल्थ इश्यूज में राधिका ने दिया साथ, अनंत के लिए हैं सपनों की रानी!

30+ वुमन पर खिलेंगे Shloka Mehta के 8 Lipstick Shades