Shubh Aashirvaad: लहंगे में पेंटिंग,कमल के गजरे से सजीं राधिका मर्चेंट
lifestyle Jul 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
अनंत-राधिका के मिलन को दिखाता लहंगा
राधिका मर्चेंट से मिसेज राधिका अंबानी बन चुकी अनंत अंबानी की पत्नी ने आशिर्वाद फंक्शन में Abu Jani Sandeep Khosla का खूबसूरज पेंटिंग वाला लहंगा वियर किया।
Image credits: instagram
Hindi
लहंगे में दिखी जयश्री बर्मन की पेटिंग
लहंगे में फैशन और कला का संपूर्ण मिश्रण देखने को मिल रहा है। राधिका के लहंगे में भारतीय कलाकार और मूर्तिकार जयश्री बर्मन की कलाकारी देखने मिल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
मिसेज अंबानी लगीं रॉयल दुल्हन
राधिका के लहंगे में सजी जयश्री की पेंटिंग लहंगे को वाकई यूनीक लुक दे रही है। पौराणिक सौंदर्य से प्रेरित पेंटिंग को राधिका और अनंत के मिलन को बेहद खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
लहंगे में दिखा हाथी, जीव से लेकर समुद्र
अनंत के पसंदीदा जीव-जंतु और हाथियों को भी लहंगे में उकेरा गया है। साथ ही लहंगे में असली सोने की जरदोजी वर्क, सीक्वेन वर्क के साथ चमकता समुद्र, हाथ की कढ़ाई रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका ने चुनी एमरॉल्ड ज्वेलरी
पिंक और येलो रंग के लहंगे के साथ राधिका मर्चेंट ने डायमंड और एमरॉल्ड ज्वेलरी पेयर की। साथ ही मैचिंग बैंगल भी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
बालों में लगाया कमल का गजरा
राधिका के लुक को कमल का गजरा बेहद खूबसूरत बना रहा है। ऐसा गजरा लुक शायद ही देखने को कभी मिला हो।