Lifestyle

पति संग रोमाटिंक हुईं Isha Ambani,आकाश-श्लोका ने भी किया Dance

Image credits: insta- shloka_ambani

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी का स्पेशल डांस

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का आज आखिरी दिन है। इसी बीच नीता अंबानी-मुकेश अंबानी की तस्वीरें सामने आई हैं जहां कपल रोमांटिक डांस करते नजर आ रहा है। 

Image credits: instagram

आनंद पीरामल की गोद में ईशा अंबानी

अंबानी फैमिली अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन खूब इन्जॉय कर रही है। परफॉर्मेंस के वक्त ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने उन्हें गोद में उठा लिया। 

Image credits: insta- shloka_ambani

आलिया-रणबीर संग आकाश-श्लोका का डांस

देवर-देवरानी के लिए श्लोका मेहता ने आकाश अंबानी के साथ स्पेशल डांस किया। उनके साथ स्टेज पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मौजूद थे। 

Credits: others

राधिका-अनंत को मिला सप्राइज

नीता अबानी,मुकेश,ईशा अंबानी उनके पति आनंद पीरामल के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का डांस देखकर राधिका-अनंत खुशी से झूम उठे। दोनों फैमिली को चीयर करते नजर आए। 

Image credits: insta- shloka_ambani

श्लोका मेहता का आउटफिट

श्लोका मेहता ने सिल्वर लहंगा पनहा था। जिसमें मल्टी स्टोन वर्क और हैवी एब्रॉयडरी थी। उन्होंने हैवी ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया। वहीं आकाश सिंपल शेरवानी में नजर आए। 

Image credits: insta- shloka_ambani

ईशा अंबानी का सिजलिंग लुक

ईशा अंबानी पूरे प्री वेडिंग फंक्शन में दोनों भाभियों पर भारी पड़ी हैं। उन्होंने मनीषा मल्होत्रा का शिमरी रेड लहंगा एम्राल्ड नेकलेस संग पहना था जो गजब लग रहा था। 

Image credits: Instagram

ड्रोन शो से दिखाई गई Anant-Radhika की लव स्टोरी,फैस बोले WOW..

संगीत में राधिका की ननद का रेड हॉट लुक लगा कुछ ज्यादा ही रॉयल!

धड़केगा दूल्हे का दिल !जब पहनेंगी दुल्हनिया सुरभि चांदना के रॉयल लहंगे

पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड़ की मालिक