बिजनेवुमन नताशा पूनावाला का किलिंग लुक, ड्रैस की कीमत कर देगी हैरान!
Hindi

बिजनेवुमन नताशा पूनावाला का किलिंग लुक, ड्रैस की कीमत कर देगी हैरान!

बिजनेस वुमन विद गॉर्जियस लुक
Hindi

बिजनेस वुमन विद गॉर्जियस लुक

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही VVIP के गॉर्जियस लुक रिवील हो चुके हैं। बिजनेस वुमन नाताशा पूनावाला की ड्रेस ने लोगों का अंटेशन खींचा।

Image credits: Social media
सिल्वर लीफ टॉप में नाताशा पूनावाला
Hindi

सिल्वर लीफ टॉप में नाताशा पूनावाला

अनंत और राधिका की कॉकटेल पार्टी में बिजनेस वुमन नाताशा ने सबसे अलग लुक कैरी किया था। उन्होंने सिल्वर गाउन और डिफरेंट लीफ स्टाइल टॉप पहनी थी। 

Image credits: Social media
नताशा ने पहना मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर गाउन
Hindi

नताशा ने पहना मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर गाउन

ड्रेस को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। गाउन में पहनी गई सिल्वर टॉप ने डिफरेंट लुक दे रही थी।

Image credits: Social media
Hindi

डोम में टिकी निगाहें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नताशा ने BLONI ATELIER BRAND की सिल्वर मेटल डोम कैरी की थी। ये बेहद महंगा आउटफिट है जो करीब डेढ़ लाख तक आता है। 

Image credits: Social media
Hindi

नताशा के आउटफिट के होते हैं चर्चें

बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला अपने आउटफिट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया में उनके गॉर्जियस आउटफिट लुक देखे जा सकते हैं।  

Image credits: Social media
Hindi

राधिका के लुक ने भी किया इंप्रेस

अपने फंक्शन में राधिका के लुक की भी चर्चा हो रही है। राधिका मार्चेंट ने पेस्टल कलर का सीक्वेंस वर्क गाउन पहना था। उनकी स्माइल और गॉर्जियस ड्रेस लुक को पूरा कर रही है। 

Image credits: Social media
Hindi

अनंत राधिका की जल्द होने वाली है शादी

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन फिलहाल जामनगर में चल रहे हैं। इसी साल जुलाई में दोनों शादी करेंगे। 

Image credits: Social media

ननद,जेठानी पर भारी पड़ीRadhika Merchant,प्री वेडिंग पर इतना महंगा गाउन

तो क्या हनीमून के लिए पूरा आईलैंड खरीदेंगे अनंत अंबानी और राधिका!

प्री वेडिंग में सांस-बहू ने लूटी महफिल, शिमरी गाउन में परी लगीं राधिका

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में हूर लगी Isha Ambani,देखें फोटो