अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही VVIP के गॉर्जियस लुक रिवील हो चुके हैं। बिजनेस वुमन नाताशा पूनावाला की ड्रेस ने लोगों का अंटेशन खींचा।
अनंत और राधिका की कॉकटेल पार्टी में बिजनेस वुमन नाताशा ने सबसे अलग लुक कैरी किया था। उन्होंने सिल्वर गाउन और डिफरेंट लीफ स्टाइल टॉप पहनी थी।
ड्रेस को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। गाउन में पहनी गई सिल्वर टॉप ने डिफरेंट लुक दे रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नताशा ने BLONI ATELIER BRAND की सिल्वर मेटल डोम कैरी की थी। ये बेहद महंगा आउटफिट है जो करीब डेढ़ लाख तक आता है।
बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला अपने आउटफिट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया में उनके गॉर्जियस आउटफिट लुक देखे जा सकते हैं।
अपने फंक्शन में राधिका के लुक की भी चर्चा हो रही है। राधिका मार्चेंट ने पेस्टल कलर का सीक्वेंस वर्क गाउन पहना था। उनकी स्माइल और गॉर्जियस ड्रेस लुक को पूरा कर रही है।
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन फिलहाल जामनगर में चल रहे हैं। इसी साल जुलाई में दोनों शादी करेंगे।