Raksha Bandhan 2023: इस रक्षाबंधन पहनें ये सेलिब्रिटी आउटफिट
lifestyle Aug 25 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
रक्षाबंधन पर ये आउटफिट करें ट्राई
रक्षाबंधन नजदीक है। तैयारियों के बीच महिलाएं खुद को भूल जाती हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए कुछ सेलिब्रिटीज आउटफिट लेकर आए हैं जिसे पहनकर आप महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लेस साड़ी विथ जैकेट
आजकल लेस साड़ी विथ जैकेट काफी ट्रेंड में है। जैकलीन फर्नाडिस ने इसे कैरी किया था। साड़ी में फुल स्लीव ब्लाउज और नी तक लॉन्ग जेकेट के साथ लेस बॉर्डर की कढ़ाई है।
Image credits: instagram
Hindi
बंद गले की कुर्ती
अगर आप कुर्ती टाइप कुछ पहनना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर की तरह फ्लोर-स्वीपिंग मैटेलिक बंदगले कुर्ती को चुन सकती हैं। ये दिखने में काफी क्लासी लगते हैं और ग्लैमरस लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो-वेस्टर्न कोआर्ड सेट
आप कुछ अलग चाहती हैं तो आप अन्नया पांडे की तरह बोल्ड इंडो-वेस्टर्न कोआर्ड सेट ट्राय कर सकती हैं। ये लुक आपको एथनिक से साथ मॉर्डन बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा पैंट एंड शॉर्ट कुर्ता
एक्ट्रेटिव लुक के लिए आप मौनी रॉय की शरारा पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ती ट्राय कर सकती हैं। ये आपको अलग लुक देता है। इस ड्रेस के साथ आप हैवी इयरगिंस भी कैरी सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बंधनी को-ऑर्ड सेट
आप को-आर्ड सेट पहनना चाहती हैं लेकिन आप कन्फ्यूज हैं तो रकुलप्रीत सिंह की तरह कोआर्ड सेट ट्राय सकती हैं। जो देखने में काफी सुंदर लगता है।