तीज 2024 पर मिलेगा सुपरहिट लुक, चुनें Surbhi Jyoti जैसे Blouse Designs
Hindi

तीज 2024 पर मिलेगा सुपरहिट लुक, चुनें Surbhi Jyoti जैसे Blouse Designs

सुरभि ज्योति लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सुरभि ज्योति लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

सुरभि ज्योति टीवी की उम्दा अदाकाराओं में है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं वह आउटफिट भी कमाल के पहनती है। इसी कड़ी में हम उनके ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta-surbhijyoti
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

पर्ल-स्टोन वर्क पर सुरभि ज्योति का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज काफी प्यारा है। जहां सेमी स्लीव्स दी गई हैं। उन्होंने नेक डीप रखी है,आप चाहें तो हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta-surbhijyoti
वन स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

पिंक बनारसी में सुरभि ज्योति काफी प्यारा लग रही है। उन्होंने ट्रेडिशनल को ग्लैम लुक देते हए वन स्ट्रिप ब्लाउज और नथ कैरी की हैं। आप हरियाली तीज पर इसे रिक्रिएट कर अप्सर लगेंगी।

Image credits: insta-surbhijyoti
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन में सुरभि ज्योती सुंदर लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग साड़ी संग इसे टीमअप किया है। आप भी हैवी साड़ी के साथ टेलर संग ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta-surbhijyoti
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

सुरभि ज्योति जैसा गोल्डन ब्लाउज डिजाइन आपके वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। आप इसे किसी भी कंट्रास्ट साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार में 500 के अंदर ये मिल जाएगा। 

Image credits: insta-surbhijyoti
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

एंब्रॉयडरी ब्लाउज काफी प्यारे लगते हैं। डीप नेक पैर्टन पर इसे टीमअप किया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स प्यारे लग रहे हैं। 

Image credits: insta-surbhijyoti
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है तो सुरभि ज्योति का वी नेक ब्लाउज चुनें। ये साड़ी-लहंगा लुक में चार चांद लगा देंगे। आप बाजार से 1000 के अंदर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta-surbhijyoti
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज

विंटेज लुक के लिए सुरभि ज्योति का ब्रॉड नेक ब्लाउज चुनें। उन्होंने फुल स्लीव में में इसे कैरी किया है। जहां जहां को डीप रखते हुए ब्रॉड वी नेक डिजाइन दिया गया है। 

Image credits: insta-surbhijyoti
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर खिलते हैं। हरियाली तीज पर एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़का जोड़ना है तो ब्रालेट ब्लाउज पहन कहर ढा सकते हैं। 

Image credits: insta-surbhijyoti

Hariyali Teej 2024 का व्रत रह जाएगा अधूरा,अगर भूल कर करीं ये 6 गलतियां

राखी पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा,चबी गर्ल्स पहनें Manisha Rani से 10 ब्लाउज

2 क्विंटल का इंसान खाता था 200g शुगर, ऐसे कर लिया 104 Kg Weight loss

48K की Ajrakh साड़ी में Shraddha Kapoor का टशन! लाल रंग की हुईं दीवानी