देखते रह जाएंगे सजना!वियर करें Anupama Parameswaran के ब्लाउज
Hindi

देखते रह जाएंगे सजना!वियर करें Anupama Parameswaran के ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

अनुपमा परमेश्वरन फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज में सुंदर लग रही हैं। उन्होंने लहंगे के साथ ये ब्लाउज पेयर किया है। आप इसे कंट्रास्ट और मैचिंग साड़ी संग भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
पफ स्लीव ब्लाउज
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव ब्लाउज का जमाना लौट आया है। डिफरेंट लुक के लिए आप ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। सिंपल साड़ी को हैवी बनाने के लिए ये ब्लाउज बेस्ट लुक देते हैं। 

Image credits: insta
थ्रेड वर्क ब्लाउज
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज

थ्रेड वर्क ब्लाउज के कई पैर्टन मार्केट में मिल जाएंगे। जिसे आप चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के साथ ये ब्लाउज पहना है आप चाहें तो बनारसी साड़ी संग भी ये ब्लाउज पहन सकते है।

Image credits: insta
Hindi

डबल डोरी ब्लाउज

अगर आप सेसी ब्लाउज की तलाश में है तो डबल डोरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। नेट साड़ी संग ये ब्लाउज ग्लैम लुक देते हैं और बैक में यूनिक डिजाइन क्रिएट करते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

राउंड नेक ब्लाउज हर महिलाओं पर खिलते हैं। अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउज बेस्ट लुक देंगे। 

Image credits: insta
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

ट्रांसपेरेंट नेट ब्लाउज आप किसी भी साड़ी संग वियर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये जंचते है। ट्राई करें ये साड़ी को लाइटवेट लुक दें। 

Image credits: insta
Hindi

मिररवर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज हर ओकेजन पर परफेक्ट लगते हैं। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे साड़ी और लहंगे दोनों के साथ वियर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

अब साड़ी में कम नहीं लगेगी हाइट,फॉलो करें ये 8 टिप्स

करोड़ों का हार,लाखों का लहंगा,शादी से पहले यूं सजी राधिका मर्चेंट

स्टार्स का फेवरेट बना 'गोवा',सामंथा प्रभु से मौनी रॉय तक ने रचाई शादी

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी