Shraddha Kapoor जैसी दिखेंगी आप,स्टाइल करें ये आउटफिट
Hindi

Shraddha Kapoor जैसी दिखेंगी आप,स्टाइल करें ये आउटफिट

पिंक सूट
Hindi

पिंक सूट

पिंक सूट में श्रद्धा कपूर अप्सरा लग रही हैं। आप भी सिंपल इवेंट के लए उनके जैसा सूट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
ग्रीन सूट
Hindi

ग्रीन सूट

कुछ दिनों गर्मियां शुरू हो जाएंगी ऐसे में अगर वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो श्रद्धा जैसा ग्रीन सूट ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
डिजाइनर कुर्ती
Hindi

डिजाइनर कुर्ती

श्रद्धा कपूर की डिजाइनर कुर्ती मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर जंचेगी। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे ऑप्शन बना सकती हैं। आप इसे हैवी ज्वेलरी के साथ पहनें।

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर स्कर्ट विद टॉप

डिजानर स्कर्ट को श्रद्धा ने क्ऱप विन स्ट्रिप टॉप के साथ पेयर किया। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स और मांगटीका लगाया है जो यूनिक लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

कुछ सिंपल-सोबर ढूंढ रही हैं तो मिरर वर्क ऑफ व्हाइट कलर का शरारा सेट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और छोटे इयररिंग्स पहनें हैं जो अटायर के साथ सूट कर रहे हैं।

Image credits: insta
Hindi

पिंक साड़ी

पिंक साड़ी में श्रद्धा कपूर अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज चुना है। आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

येलो साड़ी

येलो साड़ी न्यूली वेड के लिए परफेक्ट है। आप भी ऐसी साड़ी को ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और बैग के साथ पेयर किए। साड़ी के साथ कर्ल हेयर खिलेंगे। 

Image credits: insta

देखते रह जाएंगे सजना!वियर करें Anupama Parameswaran के ब्लाउज

अब साड़ी में कम नहीं लगेगी हाइट,फॉलो करें ये 8 टिप्स

करोड़ों का हार,लाखों का लहंगा,शादी से पहले यूं सजी राधिका मर्चेंट

स्टार्स का फेवरेट बना 'गोवा',सामंथा प्रभु से मौनी रॉय तक ने रचाई शादी