Lifestyle

Antilia के साथ इन 5 प्रॉपर्टी के मालिक हैं मुकेश अंबानी,अरबों में कीमत

Image credits: Getty

विदेश में भी है मुकेश अंबानी की संपत्ति

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स है उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं आज हम आपको देश-विदेश में स्थित उनके मुख्य प्रॉपर्टीके बारे में बताएंगे।

Image credits: social media

एंटीलिया (Antilia)

मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया 15000 करोड रुपए से बनाया गया है यह देश का सबसे महंगा घर है।

Image credits: our own

लंदन स्थित Stoke House

मुकेश अंबानी का लंदन स्थित स्टॉक हाउस 592 करोड़ की लागत से बनाया गया है यह एक फाइव स्टार होटल है जिसमें 50 कमरे हैं और यह 300 एकड़ में फैला है।

Image credits: our own

Mandarin Oriental

न्यूयॉर्क स्थित Mandarin Oriental 14500 स्क्वायर फिट में फैला हुआ है जिसमें 248 रूम है यह एक लग्जरी होटल है।

Image credits: our own

Sea Wind

मुंबई स्थित सी विंड बिल्डिंग अंबानी फैमिली की है जिसमें 17 फ्लोर है इतना ही नहीं यहां पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए लॉन्चिंग पैड भी बना हुआ है।

Image credits: our own

Ambani Ancestral Home

गुजरात में जमीन धीरूभाई अंबानी का बचपन का घर Ambani Ancestral Home  मुकेश अंबानी ने खरीदा है जो की उनकी फैमिली की एक हिस्टॉरिकल हेरीटेज के रूप में जाना जाता है।
 

Image credits: Dhirubhai Ambani Memorial House official website

Abode

Abode मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का घर है यह 5000 करोड़ की लागत से बना है और यह देश के सबसे महंगे घरों में शुमार है।
 

Image credits: social media
Find Next One