कटरीना फ्लोरल प्रिंट साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने टॉप्स और न्यूड मेकअप चुना है। आप भी मार्केट से सेम पैर्टन की साड़ी को अलग तरह से रिक्रिएट कर सकती हैं।
रेट कॉटन प्रिंटेड साड़ी को कटरीना ने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज और इयररिंग्स के साथ पहना है। आप भी शादी में सिंपल लुक के लिए इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं।
कटरीना ब्लैक प्रिंटेड साड़ी में परम सुंदरी लग रही हैं। आप इस डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ग्लैम लुक पाने के लिए ऐसी साड़िया हैवी लुक देती हैं।
इन दिनों फ्लोरल साड़ी ट्रेंड में है। मार्केट में ऐसी साड़ियों की कई डिजाइन मिल जाएंगी। आप मिनिमल मेकअप और बेल्ट के साथ इसे वियर करें।
वेडिंग फंक्शन के लिए आप कटरीना की सिल्वर वर्क साड़ी को भी च्वाइस बना सकती हैं। ये दिखने मे हैवी लुक देती है। आप सिल्वर ज्वेलरी संग इसे वियर करें।
एक्ट्रेस ने प्रिंटेड सिफॉन साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी स्टोनवर्क ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। आप पार्टी के लिए ऐसी साड़ी खरीद सकती है। साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक परफेक्ट रहेगी।
आप कटरीना की ऑर्गेंजा साड़ी कॉपी करें। न्यूली ब्राइड हैं तो ससुराल के फंक्शन में ऐसी साड़ी खूब जंचेगी। मिनिमल मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट करें।
शादी के बाद आप कटरीना कैफ की पहले डिजाइनर ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। इसे आप हैवी एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें। साड़ी का कलर डार्क है तो मेकअप सिंपल रखें।