फ्लोरल साड़ी में लगेंगी परम सुंदरी, Copy करें Katrina Kaif के 9 लुक

Lifestyle

फ्लोरल साड़ी में लगेंगी परम सुंदरी, Copy करें Katrina Kaif के 9 लुक

Image credits: insta
<p>कटरीना फ्लोरल प्रिंट साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने टॉप्स और न्यूड मेकअप चुना है। आप भी मार्केट से सेम पैर्टन की साड़ी को अलग तरह से रिक्रिएट कर सकती हैं। </p>

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

कटरीना फ्लोरल प्रिंट साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने टॉप्स और न्यूड मेकअप चुना है। आप भी मार्केट से सेम पैर्टन की साड़ी को अलग तरह से रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>रेट कॉटन प्रिंटेड साड़ी को कटरीना ने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज और इयररिंग्स के साथ पहना है। आप भी शादी में सिंपल लुक के लिए इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। </p>

प्रिंटेड साड़ी

रेट कॉटन प्रिंटेड साड़ी को कटरीना ने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज और इयररिंग्स के साथ पहना है। आप भी शादी में सिंपल लुक के लिए इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>कटरीना ब्लैक प्रिंटेड साड़ी में परम सुंदरी लग रही हैं। आप इस डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ग्लैम लुक पाने के लिए ऐसी साड़िया हैवी लुक देती हैं। </p>

कढ़ाईदार साड़ी

कटरीना ब्लैक प्रिंटेड साड़ी में परम सुंदरी लग रही हैं। आप इस डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ग्लैम लुक पाने के लिए ऐसी साड़िया हैवी लुक देती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल साड़ी

इन दिनों फ्लोरल साड़ी ट्रेंड में है। मार्केट में ऐसी साड़ियों की कई डिजाइन मिल जाएंगी। आप मिनिमल मेकअप और बेल्ट के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta

सिल्वर वर्क साड़ी

वेडिंग फंक्शन के लिए आप कटरीना की सिल्वर वर्क साड़ी को भी च्वाइस बना सकती हैं। ये दिखने मे हैवी लुक देती है। आप सिल्वर ज्वेलरी संग इसे वियर करें। 

Image credits: insta

व्हाइट सिफॉन साड़ी

एक्ट्रेस ने प्रिंटेड सिफॉन साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी स्टोनवर्क ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। आप पार्टी के लिए ऐसी साड़ी खरीद सकती है। साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक परफेक्ट रहेगी। 

Image credits: insta

ऑर्गेंजा साड़ी

आप कटरीना की ऑर्गेंजा साड़ी कॉपी करें। न्यूली ब्राइड हैं तो ससुराल के फंक्शन में ऐसी साड़ी खूब जंचेगी। मिनिमल मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

जॉर्जट साड़ी

शादी के बाद आप कटरीना कैफ की पहले डिजाइनर ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। इसे आप हैवी एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें। साड़ी का कलर डार्क है तो मेकअप सिंपल रखें। 

Image credits: insta

Antilia के साथ इन 5 प्रॉपर्टी के मालिक हैं मुकेश अंबानी,अरबों में कीमत

टुकुर टुकुर देखेंगे सब, जब पहनेंगी Kiara Advani के 10 Sexy ब्लाउज

शादी में लगेंगी पटोला, पहनें अंकिता लोखंडे से Anupama तक के 8 Blouse

शादी के दिन खिल उठेंगी आप, घर पर ऐसे करें प्री ब्राइडल स्किन केयर