महफिल में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Rashami Desai के ब्लाउज
Hindi

महफिल में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Rashami Desai के ब्लाउज

लॉन्ग स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

लॉन्ग स्ट्रिप ब्लाउज

पर्पल लहंगे संग रश्मि देशाई ने ब्रालेट पैर्टन पर लॉन्ग स्ट्रिप ब्लाउज चुना है जो सेसी लुक दे रहा है। हैवी बस्ट पर ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट लगता है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज सेक्सी लुक देते हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज वियर करती हैं तो रश्मि के इस ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। साड़ी संग ये ब्लाउज डिजाइन खिलेगा। 

Image credits: insta
डीपनेक ब्लाउज
Hindi

डीपनेक ब्लाउज

आजकल सिंपल साड़ियों को हैवी ब्लाउज के साथ टीमअप करने का क्रेज है। एक्ट्रेस ने ब्लू साड़ी को मैचिंग मिरर वर्क ब्लाउज संग चुना जो बैक में डीपनेक लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

शोल्डरलेस ब्लाउज

शोल्डरलेस ब्लाउज में रश्मि देसाई कहर ढा रहा हैं। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो रश्मि का ये ब्लाउज ट्राई करें। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप-हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज अटायर को सेसी बनाता है। आप भी रश्मि देसाई की तरह थ्रेड वर्क में ये डिजाइन चुनें। प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए इस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

अगर सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखना है तो रश्मि की तरह गोल्डन वर्क स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे जिसे आप लंहगा-साड़ी दोनों संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

अगर रश्मि की तरह आपके हैवी बस्ट है तो वन स्ट्रिप ब्लाउज ट्राई करें। एक्ट्रेस ने नेकलाइन रिवीलिंग दी है आप चाहें तो नेट लगवा सकती हैं। चबी गर्ल्स पर ये ब्लाउज खिलता है। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन ब्लाउज

वार्डरोब में रश्मि देशाई की तरह गोल्डन ब्लाउज जरूर होना चाहिए जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकें। मार्केट में इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज 500 के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

अब 500 की साड़ी में भी लगेंगी क्लासी, Try करें ये लुक

यूं मुलाकात अब शादी की बात,ऐसी रही Rakul Preet Singh की लव स्टोरी

पत्नी एयर होस्टेस,पति डिप्टी सीएम ! क्यूट लव स्टोरी है तेजस्वी यादव की

Valentine's Day पर खुला रह जाएगा पतिदेव का मुंह,पहनें 10 रेड साड़ी