Lifestyle

बिना वेट लॉस के दिवाली में दिखना चाहती हैं स्लिम- पहनें रेडी टू वियर

Image credits: our own

क्या होती है रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी को 1 मिनट साड़ी भी कहते हैं। इस साड़ी में पल्लू बना रहता है और प्लेट्स भी। आप इसको जींस टॉप की तरह 1 मिनट के अंदर पहन सकते हैं।
 

Image credits: our own

यंग जनरेशन की पहली पसंद है यह साड़ी

आज की यंग जनरेशन के पास वक्त काम होता है ऐसे में वह हर चीज में जल्दबाजी करते हैं इसलिए रेडी टू वियर साड़ी उनकी पहली पसंद बनती जा रही है।

Image credits: our own

लाइम ग्रीन साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी की खासियत यह होती है की आपको हर कपड़े में आपकी पसंद के अनुसार मिल जाती है ग्रीन कलर की यह साड़ी अगर आप दिवाली में पहनती हैं तो आप एकदम पटाखा लगेंगी।

Image credits: our own

पेस्टल रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी में पेस्टल के कई शेड मिल जाते हैं अब इसी रंग को ले लीजिए इसका पल्लू इस साड़ी की जान है। आप इसको पहन कर जब घर से निकलेंगी तो लोग आपको पलट कर देखते रहेंगे।

Image credits: our own

रेडी टू वियर मरमेड साड़ी

अगर आपका फिगर टोंड है तो यह साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है आप इसको स्टोन ज्वैलरी के साथ पर कर सकते हैं।

Image credits: our own

पेस्टल कलर

यह साड़ी इतनी खूबसूरत है कि अगर आपने इसको रीक्रिएट किया तो यकीन जानिए आपकी पूरी कॉलोनी में आपके ड्रेसिंग सेंस के चर्चे होंगे

Image credits: our own

मल्टी कलर लहरिया साड़ी

इस साड़ी को अगर आप दिवाली में ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ शेयर करती हैं तो यकीन जानिए दिवाली में आप जैसा सुंदर कोई नहीं लगेगा।

Image credits: our own

सोनम कपूर के चाचा थे तब्बू का पहला प्यार

दिवाली में पहनें रिबन ब्लाउज़, लगेंगी फुलझड़ी

फूलकर गुब्बारा हो जाएंगे! Breakfast में भूलकर भी ना खाएं 7 Food

सो ब्यूटीफुल,सो एलीगेंट ! दिवाली में मृणाल ठाकुर के लहंगे में लगेंगी