हाथी जैसा शरीर 15 दिन में होगा कम, रसोई में रखी इन चीजों का करें सेवन
Hindi

हाथी जैसा शरीर 15 दिन में होगा कम, रसोई में रखी इन चीजों का करें सेवन

Hindi

मेथी का दाना

मेथी का दाना सिर्फ वजन कम नहीं करता बल्कि कोलेस्ट्रॉल भी घटाता है। रात में मेथी के दाने को भीगा कर रख दीजिए सुबह इसकी चाय बनाकर पी लीजिए 15 दिन में लटकती तोंद अंदर हो जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

अदरक

अदरक को पानी में उबाले और इसके  पानी को चाय की तरह पिएं।  एक महीना लगातार इसका सेवन करने से आपको अपना शरीर कम होता नजर आएगा।

Image credits: our own
Hindi

दालचीनी

दालचीनी का रोज सेवन करने से एक्सेस फैट पिघल जाता है।दालचीनी कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को बैलेंस करती है।  दालचीनी को पीसकर उसको खाने की सामग्री पर छिड़क कर भी इंटेक कर सकते हैं।

Image credits: our own
Hindi

लहसुन

 लहसुन की एक कली को रोजाना नहार मुंह खाएं, लहसुन मेटाबॉलिज्म सही करता है और एक्स्ट्रा फैट को बर्न करता है।

Image credits: our own
Hindi

जीरा

जीरा मोटापा कम करने के लिए रामबाण है। जीरे को रात भर भीग कर रखें सुबह पानी को उबालने और छान कर पानी पी जाए ।लटकती तोंद भी अंदर हो जाएगी।

Image credits: our own

बिना वेट लॉस के दिवाली में दिखना चाहती हैं स्लिम- पहनें रेडी टू वियर

दिवाली में पहनें रिबन ब्लाउज़, लगेंगी फुलझड़ी

सोनम कपूर के चाचा थे तब्बू का पहला प्यार

फूलकर गुब्बारा हो जाएंगे! Breakfast में भूलकर भी ना खाएं 7 Food