Hindi

सोनाक्षी के चेहरे पर उठे थे सवाल, पिता की Ex रीना रॉय से बार-बार की...

Hindi

पहली ही फिल्म से सोनाक्षी  के फेस पर उठे सवाल

सोनाक्षी सिन्हा से साल 2010 में दबंग से एक्टिंग की फील्ड में कदम रखा और छा गईं।  लेकिन पहली ही फिल्म में सोनाक्षी के फेस की तुलना बीते ज़माने की स्टार रीना रॉय से होने लगी थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

बहुत मिलती है दोनों की सूरत

अगर आप भी दोनों के चेहरे को देखेंगे तो आपको भी दोनों की सूरत एक सी लगेगी इसलिए सवाल लाज़मी है।

Image credits: Instagram
Hindi

रीना ने बताई चौकाने वाली बात

इस बात को लेकर रीना रॉय ने एक खुलासा भी किया था जिसके बाद ये सवाल होना बंद हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

रीना ने कहा ये इत्तेफाक है

रीना ने इस बारे में कहा था कि ये महज़ इत्तेफाक है और उनकी  मां और बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र की मां भी एक दूसरे की हमशक्ल लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नहीं है सोनाक्षी और रीना में कोई रिश्ता

रीना  ने कहा था था  दुनिया में ऐसा कभी-कभी हो जाता है।  और इस बयान के बाद तमाम अफवाहों पर ब्रेक लग  गया। 

Image credits: Instagram
Hindi

सोनाक्षी के पिता की एक्स हैं रीना रॉय

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और  रीना रॉय काफी समय तक रिलेशनशिप में थे , लेकिन रीना के मुस्लिम होने के कारण दोनों की शादी न हो सकी। 

Image credits: Instagram

90 से 60 हो जाएगा वजन, बस रोज अपनाए Sonakshi Sinha का डाइट प्लान

नहीं कम होगा Vitamin B12, घर में छुपा है पैरो की जलन और कमजोरी का तोड़

शादी से पहले बढ़ गया वजन तो पहनें दबंग गर्ल Sonakshi के 8 आउटफिट

करोड़ों की मल्लिका हैं हीरामंडी की फरीदन,जल्द सात फेरे लेंगी सोनाक्षी