सोनाक्षी के चेहरे पर उठे थे सवाल, पिता की Ex रीना रॉय से बार-बार की...
Image credits: Instagram
पहली ही फिल्म से सोनाक्षी के फेस पर उठे सवाल
सोनाक्षी सिन्हा से साल 2010 में दबंग से एक्टिंग की फील्ड में कदम रखा और छा गईं। लेकिन पहली ही फिल्म में सोनाक्षी के फेस की तुलना बीते ज़माने की स्टार रीना रॉय से होने लगी थी ।
Image credits: Instagram
बहुत मिलती है दोनों की सूरत
अगर आप भी दोनों के चेहरे को देखेंगे तो आपको भी दोनों की सूरत एक सी लगेगी इसलिए सवाल लाज़मी है।
Image credits: Instagram
रीना ने बताई चौकाने वाली बात
इस बात को लेकर रीना रॉय ने एक खुलासा भी किया था जिसके बाद ये सवाल होना बंद हो गया।
Image credits: Instagram
रीना ने कहा ये इत्तेफाक है
रीना ने इस बारे में कहा था कि ये महज़ इत्तेफाक है और उनकी मां और बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र की मां भी एक दूसरे की हमशक्ल लगती हैं।
Image credits: Instagram
नहीं है सोनाक्षी और रीना में कोई रिश्ता
रीना ने कहा था था दुनिया में ऐसा कभी-कभी हो जाता है। और इस बयान के बाद तमाम अफवाहों पर ब्रेक लग गया।
Image credits: Instagram
सोनाक्षी के पिता की एक्स हैं रीना रॉय
सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय काफी समय तक रिलेशनशिप में थे , लेकिन रीना के मुस्लिम होने के कारण दोनों की शादी न हो सकी।